34 बूथों पर चला कोविड टीकाकरण अभियान

शनिवार को 18 हजार टीका लगाए जाने का रखा गया था लक्ष्य जिला महिला अस्पताल में टीका लगवाने वालों की उमड़ी भीड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 12:06 AM (IST)
34 बूथों पर चला कोविड टीकाकरण अभियान
34 बूथों पर चला कोविड टीकाकरण अभियान

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोविडरोधी टीका लगाए जाने का क्रम जारी है। शनिवार को जिला व ब्लाक स्तरीय अस्पतालों में बनाए गए 34 बूथों पर छूटे लोगों को टीका लगाया गया। कुल 18 हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

जिला महिला अस्पताल में सर्वाधिक भीड़ रही। युवा वर्ग टीका लगवाने में काफी उत्साहित दिखे। यहां 266 लोगों को कोविशील्ड जबकि 88 लोगों को कोवैक्सीन की डोज दी गई। एएनएम ज्योति गुप्ता, सुनीता त्रिपाठी टीकाकरण में लगी रही। पलक श्रीवास्तव, दीपा, अभिनव शुक्ल आदि सहयोग ने किया। जिला अस्पताल में 183 को कोविशील्ड व 50 को को-वैक्सीन की डोज दी गई। अभिषेक चौधरी, सरिता सिंह, बरखा गौड़, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सचिन चौरसिया आदि ने वैक्सीनेशन किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि कोविडरोधी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। गंभीर रूप से बीमार रहने वाले लोगों को प्राथमिकता पर टीका लगवाया जा रहा है। ओपेक चिकित्सालय कैली के अलावा 14 सीएचसी-पीएचसी पर भी टीका लगाया गया। बताया कि जिले में शनिवार को कुल 2500 टीके की डोज दी गई। नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा ने बताया कि शहर में कुल 789 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये हैं।। टीकाकरण के लिए चार मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) भी चल रही है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अब तक 14 लाख 46 हजार 352 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें 45 प्लस व 18 प्लस वाले लोग शामिल हैं। 2082 लोगों की कोविड जांच में सभी मिले निगेटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती : कोविड मुक्त जिला में लगातार निगेटिव रिपोर्ट आने से अधिकारी राहत की सांस ले रहे हैं। जिले में वर्तमान समय में कोई सक्रिय केस नहीं है। दो दिन में 2082 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें सभी निगेटिव मिले।

एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 11715 है। इसमें से 11384 स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 330 की मौत हो चुकी है। अभी भी 1909 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। विभिन्न स्वास्थ्य टीमों द्वारा शहर और गांवों से कोविड जांच के लिए दो दिन में 2118 सैंपल लिए गए हैं। वहीं कोविड जांच के लिए अब तक जिले में आठ लाख 56 हजार 720 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से आठ लाख 54 हजार 811 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। आठ लाख 43 हजार 96 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। एसीएमओ ने लोगों से कहा कि अभी नियमित मास्क लगाएं। भीड़भाड़ वाले स्थलों पर जाने से बचें। सर्दी-जुकाम व बुखार होने पर कोविड की जांच जरूर कराएं।

chat bot
आपका साथी