50 केंद्रों पर 9392 को लगा टीका

6800 को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:54 PM (IST)
50 केंद्रों पर 9392 को लगा टीका
50 केंद्रों पर 9392 को लगा टीका

जागरण संवाददाता,बस्ती : जिले के 50 केंद्रों पर 3311 युवाओं समेत 9392 लोगों को टीका लगाया गया।

अस्पतालों के अलावा गांव स्तर पर बने बूथों पर टीकाकरण कार्य हुआ। यहां बनाए गए बूथों पर पहुंचे लोगों को क्रमवार कोरोना रोधी टीका लगाया गया। कुल 6800 को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। कोविशील्ड, कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। सुबह नौ बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलता रहा। 45 साल व उससे ऊपर तथा 60 साल व उससे ऊपर आयु वर्ग वाले लोगों को टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि गंभीर बीमारी वाले कोर्माबिड जैसे बीपी,शुगर,कैंसर आदि से पीड़ितों को भी वैक्सीन प्राथमिकता पर लगवाई जा रही है। सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। 8576 लोगों को प्रथम डोज जबकि 94 लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज दी गई।

जिला अस्पताल में नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा, जिला समन्वयक शहरी सचिन चौरसिया, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, बीएन मिश्र ने महिला अस्पताल में जतिन गौड़, नीरज श्रीवास्तव आदि ने टीकाकरण में सहयोग किए। वहीं अब तक 80600 युवा टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, इसमें 62502 युवाओं को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं गांवों में कैंप लगाया गया। लोगों का टीकाकरण किया गया।

--

2.37 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन : जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार अब तक दो लाख 37 हजार 882 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें एक लाख 96 हजार 325 लोगों को प्रथम डोज जबकि 41 हजार 557 लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज दी जा चुकी है। कोविशील्ड के अलावा को-वैक्सीन की डोज दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी