कोरोना से 14 हुए स्वस्थ, छह लोग संक्रमित

अब तक 325 की हो चुकी है मौत संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 11671

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:20 PM (IST)
कोरोना से 14 हुए स्वस्थ, छह लोग संक्रमित
कोरोना से 14 हुए स्वस्थ, छह लोग संक्रमित

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना वायरस के मरीजों के मिलने का सिलसिला अभी जारी है। लेकिन कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट जारी है, जो राहत भरी खबर है। रिकवरी दर में भी वृद्धि जारी है। रविवार को कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। 4822 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 4816 निगेटिव जबकि छह नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11671 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 325 है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 82 हो गई है। सीएमओ डा.अनूप कुमार के अनुसार सक्रिय मरीजों की कुल संख्या में 67 मरीज बस्ती जिले के हैं। सीएमओ ने बताया कि अब तक 11264 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 5259 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं और उनमें लक्षण दिख रहा था उन्हें ओपेक चिकित्सालय कैली के एल-टू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष अन्य मरीजों को आश्रय स्थल डूडा बस्ती में भेजा गया है। कुछ ऐसे भी मरीज थे जिनकी सेहत ठीक थी उन्हें उनकी सहमति और चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार होम आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा अन्य मरीज शहर के विभिन्न मोहल्ले व विभिन्न ब्लाकों के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अब तक पांच लाख 85 हजार 543 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें पांच लाख 80 हजार 284 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें पांच लाख 68 हजार 613 निगेटिव मिले हैं। रविवार को कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य टीमों की ओर से शहर और गांवों में कैंप लगाकर 4527 सैंपल लिए गए है। इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर भी शामिल है।

---

320 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध :

मेडिकल कालेज बस्ती के चिकित्सा इकाई ओपेक चिकित्सालय कैली में बैकअप के तौर पर 320 आक्सीजन सिलेंडर भरे हुए हैं। अभी जिले में आक्सीजन उत्पादन की कोई इकाई नहीं है। लेकिन पहले से आक्सीजन की उपलब्धता काफी बेहतर हुई है। संतकबीरनगर और गोरखपुर व आंबेडकरनगर जिले के टांडा से आक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। 350 बेड वाले ओपेक चिकित्सालय कैली में आक्सीजन यूनिट नहीं है। यही हाल जिला अस्पताल में है। आक्सीजन की कमी दूर करने का लगातार प्रयास जारी है। जिला अस्पताल में भी आक्सीजन आपूर्ति को लेकर संकट कम हुआ है। ओपेक चिकित्सालय कैली में खपत के अनुसार सिलेंडर भरे हुए हैं। कैली में 23 मरीज भर्ती हैं। सभी मरीज आइसीयू में भर्ती है।

chat bot
आपका साथी