कटरिया गांव के निकट ठोकर का धंसा बेस

मरम्मत कार्य कर जल्द ही ठोकर को सुरक्षित कर लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:11 PM (IST)
कटरिया गांव के निकट ठोकर का धंसा बेस
कटरिया गांव के निकट ठोकर का धंसा बेस

बस्ती: सरयू नदी का कहर बढ़ता जा रहा है। नदी के बहाव से अभी तक कृषि योग्य जमीनों की कटान हो रही थी। अब तटबंध और ठोकर भी क्षतिग्रस्त होने लगे हैं। शुक्रवार की भोर चार बजे कटरिया गांव के पास बने ठोकर का अगला भाग नदी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया है।

ठोकर पर नदी का दबाव बढ़ने से लगभग बीस मीटर बेस पानी में समा गया। बेस धंसने से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। नागरिकों को चिता है कि कहीं बाढ़ का पानी गांवों में न घुस जाए और जिदगी तबाह हो जाए। उधर बाढ खंड के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार व अभियंता संजय यादव क्षतिग्रस्त ठोकर का निरीक्षण किए। यहां तत्काल 70 मजदूर मरम्मत कार्य में लगाए गए। नदी का जलस्तर बढ़ने से सुबिकाबाबू, टेड़वा का एक मजरा अभी भी पानी से घिरा हुआ है। सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने कहा ठोकर पर नदी का दबाव बढने से बेस बैठ गया है।

chat bot
आपका साथी