महाशिवरात्रि पर भक्तों की कड़ी परीक्षा लेगी बदहाल सड़क

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्र ने बताया कि डारीडीहा भद्रेश्वरनाथ मार्ग 21 दिसंबर 2020 को लोकनिर्माण विभाग को ट्रांसफर हो गया था। ऐसे में जिला पंचायत अब उसकी मरम्मत नहीं करा सकती।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:49 PM (IST)
महाशिवरात्रि पर भक्तों की कड़ी परीक्षा लेगी बदहाल सड़क
महाशिवरात्रि पर भक्तों की कड़ी परीक्षा लेगी बदहाल सड़क

बस्ती: लाखों शिवभक्तों की श्रद्धा का केंद्र बने भरद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर तक जाने वाली सड़क का कोई पुरसाहाल नहीं हैं। जर्जर हो चुकी यह सड़क 11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन शिवभक्तों की कठिन परीक्षा लेगी। उस दिन इस सड़क से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल गुजरेंगे। महाशिवरात्रि को महज कुछ दिन बचें हैं मगर अब तक इसकी सुधि किसी ने नहीं ली।

बस्ती महुली मार्ग पर स्थित डारीडीहा चौराहे से भद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर तक तकरीबन ढाई किलोमीटर सड़क का निर्माण तीन दशक पूर्व जिला पंचायत की ओर से कराया गया था। समय समय पर इसकी मरम्मत भी जिला पंचायत द्वारा कराई जाती रही है। 2019 में कांवड मेले से पहले जिला पंचायत की ओर से सड़क की मरम्मत कराई गई थी, मगर इसके बाद इस सड़क से सबने मुंह मोड़ लिया। इस मार्ग पर भद्रेश्वरनाथ मंदिर से तकरीबन 500 मीटर पहले सड़क काफी खराब हो गई है। गिट्टियां उखड़ गई हैं। यह सड़क एक स्थान पर तकरीबन 50 मीटर धंस गई है। बारिश के मौसम में इस स्थान पर पानी भर गया था। भद्रेश्वरनाथ गांव के रहने वाले राकेश गिरी, आशुतोष गिरी, प्रमोद गिरी, धर्मवीर गिरी आदि ने तत्काल सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है, जिससे महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल चलने में दिक्कत न हो सके।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्र ने बताया कि डारीडीहा भद्रेश्वरनाथ मार्ग 21 दिसंबर 2020 को लोकनिर्माण विभाग को ट्रांसफर हो गया था। ऐसे में जिला पंचायत अब उसकी मरम्मत नहीं करा सकती।

शिविर में 274 दिव्यांगों का हुआ परीक्षण

ब्लाक मुख्यालय पर राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के अंतर्गत शिविर लगाया गया। इसमें 274 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया।

गुरुवार को ब्लाक परिसर में लगाए गए शिविर का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव यादव ने किया। दूर दराज से आए हुए दिव्यांगों का परीक्षण किया गया, जिसमें बीटीई (कान की मशीन) के लिए 60 , वयोश्री दिव्यांगजनों के लिए ट्राइसाईकिल, व्हीलचेयर एक्सिला एल्बो बैसाखी के लिए 119 तथा एडिप योजना के तहत 95 लोगों ने नामांकन कराया। एडीओ समाज कल्याण कुदरहा कुलदीप यादव ने बताया कि 274 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। दिव्यांगों को निश्शुल्क सहायक उपकरण मुहैया कराया जायेगा।

chat bot
आपका साथी