जागरूकता ही मधुमेह रोग से दिलाएगा छुटकारा

विश्व मधुमेह दिवस पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने विविध कार्यक्रम किए। जागरूकता रैली समेत गोष्ठी के जरिए लोगों को इस बीमारी से बचाव के संदेश दिए। मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने आम जन को बचाव के लिए प्रेरित किया। विशेषज्ञों ने कहा कि जागरूकता ही मधुमेह रोग से छुटकारा दिलाएगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:07 PM (IST)
जागरूकता ही मधुमेह रोग से दिलाएगा छुटकारा
जागरूकता ही मधुमेह रोग से दिलाएगा छुटकारा

बस्ती : विश्व मधुमेह दिवस पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने विविध कार्यक्रम किए। जागरूकता रैली समेत गोष्ठी के जरिए लोगों को इस बीमारी से बचाव के संदेश दिए। मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने आम जन को बचाव के लिए प्रेरित किया। विशेषज्ञों ने कहा कि जागरूकता ही मधुमेह रोग से छुटकारा दिलाएगा। कार्यक्रम में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. रंगजी द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। कहा कि अब तो नौजवान को भी यह बीमारी चपेट में ले रही, जबकि पहले ऐसा नहीं था। इसके प्रति लोगों को जागरूक और खानपान समेत श्रम करने की जरूरत है। गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेएलएम कुशवाहा, प्रभारी प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा. राम प्रकाश ने कहा कि मधुमेह रोग से बचाव को 14 नवंबर से 30 नवंबर तक जागरूकता रैली समेत अन्य कार्यक्रम चलेंगे। रैली जिला अस्पताल से निकलकर महिला अस्पताल तक पहुंची। नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीके वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, डा. रुपेश कुमार हलदार, एनसीसी अधिकारी कैप्टन तफज्जुल हुसैन ने बचाव की जानकारी दिए। कार्यक्रम में 70 एनसीसी कैडेट, जीजीआइसी से 150, बेगम खैर इंटर कालेज से 100, श्रीकृष्ण पांडेय व बालिका इंटर कालेज 50 बच्चे शामिल हुए। इसके अलावा संस्थाओं के बच्चे भी प्रतिभाग किए। आइएमए के अध्यक्ष डा. अनिल श्रीवास्तव, आनंद गौरव शुक्ल, डा. अकमलुद्दीन, राकेश कुमार, अविनाश ¨सह, सुजीत कुमार, सत्यम मिश्र, रंजना चौधरी, निकिता श्रीवास्तव, नीलम शुक्ला, ओंकार वर्मा, राकेश कुमार, संजय कुमार, विवेक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जीजीआइसी नीलम ¨सह, बेगम खैर से सबीहा मुमताज, कविता वर्मा, अंजू वर्मा, दिव्या वर्मा, मलका, कल्पना, मीना श्रीवास्तव की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी