संक्रामक रोग से बचाव के लिए गांवों में होगी सफाई व फागिंग

गांव में संचारी रोग से लड़ने को नहीं है पर्याप्त व्यवस्था - अमरौली शुमाली में बने सीएचसी के संचलन की उठी मांग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:41 PM (IST)
संक्रामक रोग से बचाव के लिए गांवों में होगी सफाई व फागिंग
संक्रामक रोग से बचाव के लिए गांवों में होगी सफाई व फागिंग

बस्ती : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी त्रिपाठी ने गुरुवार को दैनिक जागरण कार्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रश्न पहर में फोन पर लोगों के सवालों का जवाब दिया। सीएमओ से सर्वाधिक गांवों में गंदगी को लेकर सवाल किए गए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर लोगों ने सुझाव भी दिए। भवन बनकर तैयार होने के बाद अमरौली शुमाली सीएचसी को संचालित न करने के साथ ही कोरोना को लेकर भी सवाल हुए।

सवाल- पांच साल से संचारी रोग से बचाव का कार्य गांव में नहीं दिख रहा है- घनश्याम चौधरी, कसैला, साऊंघाट

जवाब- संचारी रोग से बचाव का आसान तरीका है, साफ-सफाई। अभियान के दौरान गांव में सफाई के साथ ही फागिग भी कराई जाएगी।

सवाल- गांव में जलनिकासी की समस्या है, जलनिकासी न होने से संचारी रोग का फैलाव संभव है- देवनाथ त्रिपाठी, खतमसराय, विक्रमजोत

जवाब- संबंधित विभाग से कहा जाएगा कि जलनिकासी की समस्या दूर कराएं, गांव में कीटनाशक का भी छिड़काव होगा।

सवाल- गांव में गंदगी है तो कैसे संचारी रोग से नियंत्रण हो पाएगा। सफाई जरूरी है - आरपी चौधरी, कसैला साऊंघाट

जवाब- गांव की समस्या को जल्द ही दूर कराया जाएगा। अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

सवाल- संचारी रोग व अन्य बीमारियों से कैसे लड़ें। विश्वनाथ उपाध्याय, डिलिया, बस्ती सदर

जवाब- संचारी रोग से बचने को साफ सफाई पर ध्यान दें। पेट में गैस बन रहा है तो पानी उबाल कर पीये। भर पेट भोजन करने से बचें।

सवाल- आयुष्मान भारत से नियुक्तियां की गई लेकिन तैनाती नहीं हुई। -विशाल सिंह, गदहाखोर, बस्ती

जवाब- आयुष्मान भारत से नियुक्ति हुई है तो तैनाती भी होगी। योजना का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

सवाल- बारिश होते ही घर में पानी घुस जाता है। सड़क पर जलभराव होने से संक्रमण फैलने का खतरा है। सीमा चौधरी, कसैला, साऊंघाट

जवाब- संबंधित विभाग व ग्राम पंचायत अधिकारी से कहा जाएगा कि यह समस्या दूर कराएं ताकि संक्रमण का फैलाव न होने पाए। इन्होंने भी पूछे सवाल

रुधौली के सेखुई गांव निवासी दीपक, भिरिया चौराहा के रवींद्र, बस्थनवा के विनोद राजभर, भिरिया सल्टौआ के राजेश कुमार ने अमरौली शुमाली सीएचसी को संचालित करने,तेलियाडीह सल्टौआ के शिवपूजन चौरसिया ने गांव में मच्छर अधिक होने, चिरैयाडाड सल्टौआ के बबलू शर्मा ने मच्छर से बचाव को कोई उपाय न किए जाने और कप्तानगंज के तिलकपुर के जयशंकर मिश्र ने जिला अस्पताल की ओपीडी न चलने को लेकर सवाल किए। ऐसे करें संचारी रोग से बचाव

-घर व आसपास नियमित सफाई करें

- हल्के गरम पानी से सुबह-शाम गलाला करें

- फास्ट फूड का सेवन कम से कम करें

- मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी उबाल कर पीयें

- बुखार, खांसी, जुकाम की शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं

- आसपास झाड़ियों को बड़ा न होने दें,नियमित इसकी सफाई करते रहें।

- टीकाकरण अवश्य कराएं, कोरोना से भी बचाव के लिए मास्क अपनाएं

- सुअरबाड़ा को दूर कराएं। संदिग्ध मरीज की सूचना स्वयं दें।

chat bot
आपका साथी