सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

सल्टौआ ब्लाक के साड़ी कल्प ग्राम पंचायत में स्थित उक्त मार्ग से टिनिच बाजार कैथोलिया तिछवा बैरवा शिवपुर सुल्तानपुर करमी आदि गांवों के लोग स्टेशन के अलावा बाजार में आते जाते है। यह रेलवे के पश्चिमी समपार फाटक होकर गौर वाल्टरगंज मार्ग से जुड़ जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:44 PM (IST)
सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक
सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूक

बस्ती: यातायात निदेशालय द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को यातायात कार्यालय बड़ेवन पर सीओ यातायात शक्ति सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें शहर के ट्रांसपोर्टर्स, मोटर वाहन शोरूम मालिक, मोटर मैकेनिक, टेंपो, बस व टैक्सी से संबंधित संगठनों के पदाधिकारियों व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। हादसों से बचाव की जानकारी दी गई। यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सभी इसका पालन करने के लिए कहा गया। मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न व हूटर का प्रयोग न करने की सलाह दी गई। वाहन शोरूम मालिकों तथा मैकेनिक को जरूरी निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यातायात जितेंद्र यादव, यातायात उप निरीक्षक कामेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

गड्ढे में तब्दील स्टेशन मार्ग, राहगीर परेशान

टिनिच रेलवे स्टेशन पर जाने वाले मार्ग गड्ढे में तब्दील होने के कारण यात्रियों और अन्य राहगीरों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जरा सी चूक हुई तो राहगीर गिरकर चोटिल भी हो सकते हैं। सबसे अधिक समस्या विद्यालय जाने वाले बच्चों को हो रही है। कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार इस मार्ग को सही कराने की पहल नही कर रहे है।

सल्टौआ ब्लाक के साड़ी कल्प ग्राम पंचायत में स्थित उक्त मार्ग से टिनिच बाजार, कैथोलिया, तिछवा, बैरवा, शिवपुर, सुल्तानपुर, करमी आदि गांवों के लोग स्टेशन के अलावा बाजार में आते जाते है। यह रेलवे के पश्चिमी समपार फाटक होकर गौर वाल्टरगंज मार्ग से जुड़ जाता है। गड्ढा बनने से कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके है। दिवाकर चौधरी, विनोद कुमार, संजय पांडेय, राजेश चौधरी, महेश चौधरी आदि लोगों ने मार्ग सही कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी