14 मतदेय स्थलों पर 78.63 फीसद हुआ मतदान

1998 मतदाताओं में से 1571 लोगों ने किया मतदान दोपहर तक धीमी रही मतदान प्रक्रिया बाद में बढ़ी रफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:40 PM (IST)
14 मतदेय स्थलों पर 78.63 फीसद हुआ मतदान
14 मतदेय स्थलों पर 78.63 फीसद हुआ मतदान

जागरण संवाददाता, बस्ती : उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए मंगलवार को चुनाव संपन्न हो गया। जनपद के 13 ब्लाक मुख्यालय भवन एवं नगर पालिका परिषद कार्यालय समेत 14 मतदेय स्थलों पर सुबह आठ बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। दोपहर तक मतदान की गति धीमी रही। इसके बाद रफ्तार बढ़ गई। शाम पांच बजे तक 1998 में से 1571 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 78.63 फीसद मतदान हुआ।

चुनाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन सुबह से मुस्तैद हो गया। मतदेय स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट लगातार मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे थे। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा पूरे दिन मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में वोट पड़े। रामनगर ब्लाक में 110 मतों में से 86 वोट पड़े। रुधौली में 173 में से 122, सल्टौआ गोपालपुर में 86 में से 69, साऊंघाट में 151 में से 114, गौर में 146 में से 122, परशुरामपुर में 115 में 190, विक्रमजोत में 82 में 78, हर्रैया में 90 में 73, बस्ती सदर में 166 में 131, नगर पालिका परिषद में 279 में 209 रुधौली, कप्तानगंज में 289 में 209, बहादुरपुर में 151 में 128, बनकटी में 80 में 74 एवं कुदरहा ब्लाक में 80 में से 66 वोट पड़े । पूरे जनपद में कुल 78.63 फीसद मतदान हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी पोलिग पार्टियों से मतदान पेटिका सुरक्षित जमा कराने के बाद मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा व्यवस्था में गोरखपुर भेजी जाएगी। ऐसे हुआ मतदान

सुबह आठ से दस बजे तक दो घंटे में 12.06 फीसद मतदान यानी 241 वोट पोल हुए थे। अगले दो घंटे में 12 बजे तक मतदान फीसद बढ़कर 38.04 फीसद पहुंचा। कुल 760 वोट पोल हुए। दिन में दो बजे तक 64.26 फीसद मतदान हुआ। 1284 वोट पोल हुए। चार बजे तक 77.28 फीसद मतदान हुआ। 1544 वोट पोल हुए। अंतिम समय पांच बजे तक जनपद में 78.63 फीसद यानी 1571 कुल पोल हुए।

chat bot
आपका साथी