सुनीता सकुशल बरामद, अपहरण में शामिल चार गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र और उनकी टीम ने एक बिछड़ी बच्ची को स्वजन से मिलाया। जाफरीन पुत्री मुबारक अली निवासी ग्राम पिपरा खुर्द रुधौली बाजार में अपने चाचा से बिछड़ कर रो रही थी। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर पुलिस ने सकुशल उसके चाचा को सुपुर्द किया। बच्ची को पाकर परिवार के लोगों द्वारा रुधौली पुलिस के प्रति आभार जताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:01 PM (IST)
सुनीता सकुशल बरामद, अपहरण में शामिल चार गिरफ्तार
सुनीता सकुशल बरामद, अपहरण में शामिल चार गिरफ्तार

बस्ती: गौर थानाक्षेत्र के चर्चित सुनीता सिंह अपहरण कांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सुनीता को सकुशल बरामद भी कर लिया है। अपहरण के पीछे पुरानी रंजिश सहित कई अन्य कारण सामने आ रहे हैं। पुलिस सभी बिदुओं पर जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के शिवपुर ग्राम पंचायत के बैरवा गांव निवासी राजेंद्र सिंह अपने भाई की पत्नी सुनीता व भतीजी नंदिनी के साथ गांव के बाहर मकान बनाकर रहते हैं। बीते 27 जुलाई की भोर में स्कार्पियो सवार कुछ लोग उनके घर पहुंचे और राजेन्द्र, सुनीता व नंदिनी की पिटाई शुरू कर दी। नंदिनी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। राजेंद्र को घर में बंद कर दिया गया। उसके बाद सुनीता को गाड़ी में बैठाकर हमलावर भाग गए। राजेंद्र ने तहरीर देकर बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के जंगीपुर गैजहवा निवासी अपने बहनोई भीमसेन सिंह उर्फ झिनके सिंह, सचिन सिंह उर्फ गोलू सिंह, उर्मिला सिंह उर्फ मगुन व लौंगवास देवी के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की दो टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार की सुबह चारों आरोपितों को थाना क्षेत्र के परसा तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार, चौकी प्रभारी टिनिच योगेंद्र कुमार, एसआइ रविद्र सिंह, कमलेश गौड़, संध्या गुप्ता, पूजा राज, गोविद कुमार, प्रिस यादव, उमेश यादव शामिल रहे।

पुलिस ने बच्ची को स्वजन से मिलाया

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र और उनकी टीम ने एक बिछड़ी बच्ची को स्वजन से मिलाया। जाफरीन पुत्री मुबारक अली निवासी ग्राम पिपरा खुर्द रुधौली बाजार में अपने चाचा से बिछड़ कर रो रही थी। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर पुलिस ने सकुशल उसके चाचा को सुपुर्द किया। बच्ची को पाकर परिवार के लोगों द्वारा रुधौली पुलिस के प्रति आभार जताया गया।

chat bot
आपका साथी