पटाखे की दुकान पर कोरोना से बचाव का करना होगा इंतजाम

पटाखे की दुकान और भंडारण के लिए लेना होगा अलग-अलग लाइसेंस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:20 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:20 AM (IST)
पटाखे की दुकान पर कोरोना से बचाव का करना होगा इंतजाम
पटाखे की दुकान पर कोरोना से बचाव का करना होगा इंतजाम

जागरण संवाददाता, बस्ती : दीपावली में पटाखों की दुकान, कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार संचालित की जाएंगी। दुकान और भंडारण के लिए अलग अलग लाइसेंस लेने होंगे। एसडीएम और सीओ दुकान और पटाखा गोदामों का निरीक्षण कर सुरक्षा के उपायों का जायजा लेंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बार कोविड-19 को देखते हुए दीपावली में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। पटाखे की दुकानें निर्धारित स्थानों पर ही लगाई जाएंगी। अवैध रूप से पटाखा बेचने व भंडारण वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटाखे की हर दुकान पर सुरक्षा के साथ ही कोविड-19 से बचाव के भी उपाय करने होंगे। वहीं कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि उनके क्षेत्र में राजकीय इंटर कालेज और आइटीआइ के परिसर में पटाखा की दुकाने लगाई जाएंगी। अब तक 20 दुकानदारों ने पटाखे की दुकान के लिए आवेदन किया है। वहीं पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में स्टेशन रोड पर पंकज पुलिया के पास पटाखा की दुकान लगाई जाएगी। अब तक महज तीन लोगों ने दुकान के लिए आवेदन किया है।

chat bot
आपका साथी