मिली स्वीकृति, 10 ग्राम पंचायतों में तैनात हुए सचिव

इनकी तैनाती से अब इन ग्राम पंचायतों में रुके विकास कार्यों को गति मिल सकेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:35 PM (IST)
मिली स्वीकृति, 10 ग्राम पंचायतों में तैनात हुए सचिव
मिली स्वीकृति, 10 ग्राम पंचायतों में तैनात हुए सचिव

बस्ती : कुदरहा ब्लाक के 10 ग्राम पंचायतों में डेढ़ माह से सचिवों की तैनाती न होने से विकास कार्य ठप पड़े हैं। इस समस्या को जागरण ने 13 अगस्त के अंक में पेज नंबर तीन पर सचिव की तैनाती नहीं, विकास ठप शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया तो उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ब्लाक द्वारा भेजे गये ग्राम पंचायत आवंटन प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी।

इसी क्रम में गुरुवार को ग्राम पंचायत सचिव अखिलेश कुमार चौधरी को एक ग्राम पंचायत अमईपार, आनंद कुमार सिंह को चार ग्राम पंचायत मेहनौना, मसुरिहा, गोनार व शिवपुर, नीरज कुमार निषाद को गौराधुंधा, अजीत सिंह को पिपरपाती एहतमाली व बगही उर्फ बेनीपुर, राहुल को रसूलपुर तथा चंद्र प्रकाश चौधरी को छरदही ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी दी गई।

ग्राम विकास अधिकारी सत्यराम चौधरी के सेवानिवृत्ति होने के बाद से ब्लाक के 10 ग्राम पंचायतों में सचिव के पद पर किसी की तैनाती नहीं हो सकी थी। इससे विकास कार्य अवरुद्ध पड़े थे।

chat bot
आपका साथी