33 बूथों पर 6340 लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज

बस्ती जिले में कोरोना टीकाकरण का क्रम जारी है। मंगलवार को भी कलस्टर बनाकर लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:49 PM (IST)
33 बूथों पर 6340 लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज
33 बूथों पर 6340 लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज

बस्ती : जिले में कोरोना टीकाकरण का क्रम जारी है। मंगलवार को भी कलस्टर बनाकर लोगों को टीका लगाया गया। जिले के 33 बूथों पर 6340 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज दी गई। टीकाकरण के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है।

जिला स्तरीय अस्पतालों में जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में टीका लगवाने वालों की भीड़ अधिक दिखी। ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जहां वैक्सीन थी, वहां भी कोरोना का टीका लगाया गया। 6250 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। सीएचसी-पीएचसी पर भी टीकाकरण के लिए बूथ बनाए गए थे। 10 बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। 18 से 44 साल वालों यानी युवा वर्ग में 3718 को प्रथम जबकि 302 को द्वितीय डोज दी गई। इसके अलावा 45 साल व उससे ऊपर तथा 60 साल व उससे ऊपर आयु वर्ग वाले लोगों को टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि गंभीर बीमारी वाले कोर्माबिड जैसे बीपी,शुगर,कैंसर आदि से पीड़ित हैं तो चिकित्सक से सलाह लेकर टीका लगवा सकते हैं। महिला अस्पताल में एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव व सरिता सिंह टीकाकरण कर रही थीं। कुल हुए टीकाकरण में 5190 को प्रथम जबकि 1065 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। वैक्सीन उपलब्ध है। कलस्टर बनाकर टीकाकरण कार्य कराया जा रहा है। जिला अस्पताल में नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, महिला अस्पताल में अभिषेक सिंह, श्रद्धा पांडेय, नीरज श्रीवास्तव आदि टीकाकरण में सहयोग किए। वहीं अब तक पंजीकरण करा चुके दो लाख 42 हजार 579 युवाओं को वैक्सीन लग चुकी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। सीएमओ ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल हुए टीकाकरण में तीन लाख 80 हजार 359 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। ये डाटा आनलाइन अपलोड है। आफलाइन का डाटा कलेक्ट करके फीडिग कराई जाएगी।

----

पीएचसी वाल्टरगंज पर हुआ टीकाकरण : वाल्टरगंज, बस्ती : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्टरगंज में मंगलवार टीकाकरण के लिए कैंप लगा। शिविर में वैक्सीनेशन करवाने के लिए होड़ मच गई थी। उर्मिला गुप्ता ने बताया कि 150 वैक्सीन मिली थी। 133 को प्रथम व 17 को द्वितीय डोज दी गई। स्टाफ नर्स अनीता वर्मा, एएनएम काजल सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी