52 बूथों पर 8700 लोगों को लगा टीका

सदर ब्लाक के श्रीपालपुर में दो स्थानों पर शनिवार को कैंप लगाकर 304 लोगों का टीकाकरण किया गया। पीएचसी वाल्टरगंज में वैक्सीनेशन शिविर में 151 लोगों को टीका लगा। स्टाफ नर्स सुनीता वर्मा एएनएम काजल सिंह सुपरवाइजर अमन श्रीवास्तव अभिनव श्रीवास्तव शामिल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:41 PM (IST)
52 बूथों पर 8700 लोगों को लगा टीका
52 बूथों पर 8700 लोगों को लगा टीका

बस्ती : जिले में टीकाकरण का क्रम जारी है। शनिवार को भी कलस्टर बनाकर टीकाकरण हुआ। जिले के 52 बूथों पर 8700 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी गई। वहीं केंद्रों पर टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। कहीं-कहीं टीका कम होने के चलते समस्या हुई। कुल 103.2 फीसद टीकाकरण हुआ।

जिले में बनाए गए बूथों पर सुबह 10 बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। वैक्सीन उपलब्धता के अनुसार शाम तक टीकाकरण हुआ। जिला स्तरीय अस्पतालों में जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में टीका लगवाने वालों की भीड़ अधिक दिखी। सीएचसी-पीएचसी पर भी टीकाकरण के लिए भीड़ दिखी। कुल 10 हजार 486 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें 18 से 44 साल वालों यानी युवा वर्ग में 6419 को प्रथम व 130 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि गंभीर बीमारी वाले कोमार्बिड जैसे बीपी,शुगर,कैंसर आदि से पीड़ितों को प्राथमिकता पर टीका लगवाया जा रहा है। टीकाकरण में 44 से अधिक आयु वर्ग वाले भी शामिल रहे। इसमें 9051 को प्रथम और 922 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। वैक्सीन उपलब्ध है। कलस्टर बनाकर टीकाकरण कार्य कराया जा रहा है। जिला अस्पताल में नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, महिला अस्पताल में अभिषेक सिंह, श्रद्धा पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, सरिता सिंह, अपूर्वा श्रीवास्तव आदि टीकाकरण में सहयोग किए। वहीं अब तक पंजीकरण करा चुके दो लाख 66 हजार 704 युवाओं को वैक्सीन लग चुकी है।

श्रीपालपुर में कैंप लगाकर 151 लोगों का टीकाकरण

सदर ब्लाक के श्रीपालपुर में दो स्थानों पर शनिवार को कैंप लगाकर 304 लोगों का टीकाकरण किया गया। पीएचसी वाल्टरगंज में वैक्सीनेशन शिविर में 151 लोगों को टीका लगा। स्टाफ नर्स सुनीता वर्मा, एएनएम काजल सिंह, सुपरवाइजर अमन श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव शामिल रहे। वहीं श्रीपालपुर पंचायत भवन पर आयोजित शिविर में 153 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया। टीम में पंकज वर्मा, एएनएम सुनीता देवी, अमित कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी