25 अस्पतालों में 778 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

1500 लोगों को लगना था कोरोना का टीका टीकाकरण में उत्साह दिखा रहे हैं लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:33 PM (IST)
25 अस्पतालों में 778 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
25 अस्पतालों में 778 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में शुक्रवार को 25 अस्पतालों में टीकाकरण कार्य हुआ। बनाए गए बूथों पर 778 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। 1500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। टीकाकरण में लोग उत्साह दिखा रहे हैं। कोविशील्ड, को-वैक्सीन का टीका लगा, साप्ताहिक बंदी के चलते लोग केंद्रों पर कम लोग पहुंचे थे।

सुबह नौ बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलता रहा। कोरोना टीकाकरण से वंचित हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर समेत कुछ सरकारी कर्मचारियों ने भी टीका लगवा रहे थे। इसके अलावा 45 साल व उससे ऊपर तथा 60 साल व उससे ऊपर आयु वर्ग वाले लोगों को टीका लगाया गया। सीएमओ डा. अनूप कुमार ने बताया कि गंभीर बीमारी वाले कोर्माबिड जैसे बीपी, शुगर, कैंसर आदि से पीड़ितों को भी वैक्सीन प्राथमिकता पर लगवाई जा रही है। महिला अस्पताल में एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव व सरिता सिंह टीकाकरण कर रही थीं। वहीं जिला अस्पताल में एएनएम ज्योति गुप्ता व बीना कुमारी टीकाकरण कर रही थीं। महिला अस्पताल में को-वैक्सीन न होने से लोग जिला अस्पताल जाकर टीका लगवाए। सर्वाधिक समस्या द्वितीय डोज वालों को हुई। टीका लगवाने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की। महिला अस्पताल में सीनियर सिटीजन काफी संख्या में टीका लगवाने पहुंचे थे। शुक्रवार को 277 लोगों को प्रथम डोज जबकि 319 लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज दी गई। सीएमओ ने कहा कि कोविशील्ड व कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन की उपलब्धता बनी हुई है। सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अभी चार हजार वैक्सीन उपलब्ध है। कहा कि जो लोग पात्रता की श्रेणी में हैं वह टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर पंजीकरण कराएं और टीका जरूर लगवाएं। जो पात्र हैं वह यहां पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। रविवार को अवकाश रहेगा। सोमवार को टीकाकरण का कार्य होगा। इस दौरान जिला अस्पताल में जिला समन्वयक शहरी सचिन चौरसिया, डा.राकेश मणि त्रिपाठी, बीएन मिश्र, अर्चना मिश्र, जतिन गौड़, नीरज श्रीवास्तव आदि ने टीकाकरण में सहयोग किए। अब तक 1.80 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन :

जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार अब तक एक लाख 80 हजार 474 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें एक लाख 50 हजार 431 लोगों को प्रथम डोज जबकि 34 हजार 912 लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज दी जा चुकी है। कोविशील्ड के अलावा को-वैक्सीन की डोज दी गई है।

----

18 से 44 साल वालों को अभी नहीं लग रहा टीका :

कोरोना वैक्सीनेशन के अगले चरण की शुरुआत एक मई से हो चुकी है, लेकिन अभी सूबे के सात जिलों में ही 18 से 44 साल आयु वर्ग वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। बस्ती जिले में लोग पंजीकरण करा रहे हैं, लेकिन अभी वैक्सीन नहीं मिली है, ऐसे में यहां टीकाकरण नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि 15 मई तक वैक्सीन मिलने की उम्मीद है, फिर 18 साल से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी