पांच हजार लोगों को लगा कोरोना का टीका

सात हजार टीका लगाए जाने का रखा गया था लक्ष्य 76.19 फीसद हुआ टीकाकरण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 12:03 AM (IST)
पांच हजार लोगों को लगा कोरोना का टीका
पांच हजार लोगों को लगा कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना वायरस टीकाकरण का क्रम जारी है। गुरुवार को 111 अस्पतालों में बनाए गए बूथों पर 5333 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी गई। सात हजार लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 76.19 फीसद टीकाकरण हुआ।

मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत 14 सीएचसी-पीएचसी, एडिशनल पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। सुबह नौ बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। टीकाकरण में लोग उत्साह दिखा रहे हैं। 45 साल व उससे ऊपर तथा 60 साल व उससे सीनियर सिटीजन को भी टीका लगाया गया। एक निजी अस्पताल में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि 30 हजार वैक्सीन की डोज मिली थी, जिसमें अभी चार हजार वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। गंभीर बीमारी कोर्माबिड जैसे बीपी, शुगर, कैंसर आदि से पीड़ितों को भी वैक्सीन प्राथमिकता पर लगवाई जा रही है। गुरुवार को 4049 लोगों प्रथम डोज जबकि 1284 लोगों को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने कहा कि जिले में वैक्सीन उपलब्ध है। जो लोग पात्र हैं वही लोग टीका लगवाने आएं। सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जो कर्मी छूटे हैं उन्हें चिह्नित करके उनका टीकाकरण कराया जा रहा है। जिले में आने वाले प्रवासियों को किया जाएगा क्वारंटाइन

जासं,बस्ती: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिले में आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिग कराई जाएगी। लक्षण पाए जाने पर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। यह निर्देश जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी। बताया कि जांच में यदि कोई प्रवासी संक्रमित पाया जाता है तो उसे कोविड अस्पताल या घर पर आइसोलेट किया जाएगा। लक्षण विहीन व्यक्ति को सात दिन तक होम क्वारंटाइन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रवासी की स्क्रीनिग के साथ ही उसके बारे में पूरा ब्योरा तैयार किया जाए। क्वारंटाइन सेंटर में आने वाले प्रवासियों की प्रभारी द्वारा नाम, पता व मोबाइल नंबर के साथ संपूर्ण विवरण अंकित करते हुए रजिस्टर बनाए। जिसमें क्वारंटाइन सेंटर में आने वाले एवं अपने गृह निवास को अवमुक्त किए जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों का संपूर्ण विवरण दर्ज करें तथा प्रवासियों के हस्ताक्षर भी कराएं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों जिनके घरों में होम क्वारंटाइन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें इस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाए।

chat bot
आपका साथी