बस्ती के अखिलेश प्रताप बीएसए के पद पर हुए चयनित

साधारण परिवार में जन्मे अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ अनुज का चयन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:26 AM (IST)
बस्ती के अखिलेश प्रताप बीएसए के पद पर हुए चयनित
बस्ती के अखिलेश प्रताप बीएसए के पद पर हुए चयनित

जागरण संवाददाता, बस्ती : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस-2020 की परीक्षा में बस्ती के लाल ने जिले का नाम रोशन किया है। साधारण परिवार में जन्मे अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ अनुज का चयन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी है।

जनपद के ग्राम ढोरिका निवासी अखिलेश प्रताप सिंह का चयन बीएसए के पद पर हुआ है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय पिता रणजीत सिंह, माता मधुलिका सिंह, बड़े भाई आनंद प्रताप सिंह, भाभी प्रियंका सिंह, बड़ी बहन अनुपमा सिंह और शिक्षक सुरेंद्र मिश्रा को दिया है। इसके पहले वह पीसीएस-2019 की परीक्षा में कर निर्धारण अधिकारी के पद पर चयनित हुए थे। इस बार अखिलेश का चयन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। सिंह ने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई बस्ती के जीआइसी से जबकि स्नातक की पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से की है। सफलता पर सत्येंद्र बहादुर पाल पिकू, अनिल सिंह, अजय पाल, रोहन पाल, मंजू सिंह, श्रुतिकृति पाल, शुभम, सत्यम, राहुल, दीपा, राजू, मुन्नी सिंह, अशोक कुमार मिश्र, संतोष पाल, झिनकू पाल, रणजीत पाल, आसमान सिंह, राजेश पाल, मनीषा पाल बधाई दी है। वरिष्ठ डायट प्रवक्ता पद पर लालचंद का हुआ चयन जागरण संवाददाता हर्रैया, बस्ती : यूपीपीसीएस परीक्षा-2020 के घोषित परिणाम में हर्रैया विकास क्षेत्र के अमधनपुर गांव निवासी लालचंद का चयन वरिष्ठ डायट प्रवक्ता के पद पर हुआ है। इसके पूर्व वह पीसीएस-2016 की परीक्षा में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित हुए थे। वर्तमान में वह खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर हाथरस में तैनात हैं। लालचंद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई नेशनल इंटर कालेज हर्रैया से और स्नातक की पढ़ाई आचार्य नरेंद्र देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बभनान गोंडा से की है। एमए एवं बीएड की परीक्षा कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत अयोध्या से उत्तीर्ण की है। 2008 में नेट क्वालीफाई करके 2008 में केंद्रीय विद्यालय अरुणाचल प्रदेश में अध्यापक पद पर नियुक्त हुए थे। फिर 2009 को सहायक अध्यापक पद पर जनपद सिद्धार्थनगर में नियुक्त हुए। 2016 में बस्ती में स्थानांतरण होकर प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हुए थे। लालचंद ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। सूर्यलाल, रामप्यारे कन्नौजिया, मंसाराम वर्मा, लक्ष्मण लाल, दिगंबर लाल, प्रभाकर, सीताराम, धर्मेंद्र कुमार, महावीर, ओम प्रकाश, मनमोहन ,प्रेम कुमार, शिवाकांत, गंगा प्रसाद कन्नौजिया, विरेंद्र कुमार ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी