शीघ्र पूरा करें नहरों का सफाई कार्य

अपर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक जानी प्रगति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:21 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:21 AM (IST)
शीघ्र पूरा करें नहरों का सफाई कार्य
शीघ्र पूरा करें नहरों का सफाई कार्य

जागरण संवाददाता,रुधौली,बस्ती: अपर मुख्य सचिव सिचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास विभाग टी वेंकटेश शुक्रवार को बस्ती पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। योजनावार प्रगति जानी। निर्देश दिए कि नहरों के सिल्ट सफाई कार्य में तेजी लाए जाए। कोई भी नहर सूखी नहीं रहनी चाहिए।

कहा कि किसानों को सिचाई की सुविधा देने में विभागीय अफसर पूरे मनोयोग से जुटे। नहरों के सफाई कार्य का निरीक्षण खुद करें। उन्होंने सरयू नहर परियोजना के तहत भानपुर तहसील के सिसवारी में भादी खुर्द माइनर पहुंचे। यहां सिल्ट सफाई कार्य का उन्होंने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। बताया गया कि इस माइनर की लंबाई 2.800 किमी, डिस्चार्ज 3.53 क्यूसेक व सीसीए 235 है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद की अन्य नहरों की भी सफाई कार्य में तेजी लाई जाए। प्रमुख अभियंता परियोजना विनोद कुमार निरंजन, मुख्य अभियंता सरयू-दो राकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता लवकुश सिंह, देवेश शुक्ल, अधिशासी अभियंता आरके गौतम, एसडीएम रुधौली नीरज प्रसाद पटेल, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, जूनियर इंजीनियर सुशील कुमार, कृष्ण कुमार मिश्र व देवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी