एडी हेल्थ बस्ती डा. सीके शाही का हृदयगति रुकने से निधन

गोरखपुर एक हृदयरोग विशेषज्ञ के पास ले जा रहे थेरास्ते में मगहर के पास हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:35 PM (IST)
एडी हेल्थ बस्ती डा. सीके शाही का हृदयगति रुकने से निधन
एडी हेल्थ बस्ती डा. सीके शाही का हृदयगति रुकने से निधन

जासं. बस्ती : अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बस्ती मंडल डा. सीके शाही का बुधवार को हृदयगति रुकने से निधन हो गया। डा. शाही बस्ती मंडल में लंबे समय से तैनात थे। उनके निधन से स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।

बुधवार को डा. सीके शाही समय से कार्यालय पहुंचे और कामकाज निपटा रहे थे। दोपहर बाद एक बजे उनका बीपी लो हुआ और बेचैनी होने लगी। उन्होंने कर्मचारियों को आवाज दी। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। बीपी में सुधार हो रहा था, लेकिन बेचैनी के चलते वह परेशान थे। चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। लोग उन्हें गोरखपुर एक हृदयरोग विशेषज्ञ के पास ले जा रहे थे,रास्ते में मगहर के पास हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई। सीके शाही विभिन्न पदों पर यहां आठ से 10 साल तक तैनात रहे। वर्ममान समय में वह एडी हेल्थ के पद पर कार्यरत थे। बीपी व शुगर से वह काफी दिनों से परेशान थे। दवा चल रही थी। पैर में कुछ जख्म भी था। निधन पर सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, एसीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया, एसीएमओ डा. सीके वर्मा, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, डा. एके कुशवाहा, डा. आलोक पांडेय, डा. रामजी सोनी, अनिल कुमार, एपी यादव, दुर्गेश मल्ल, सुधीर यादव, आनंद श्रीवास्तव आदि ने शोक व्यक्त किया है। सेंट जोसेफ स्कूल के संस्थापक की मौत

जासं पुरानी बस्ती, बस्ती: बुधवार की भोर में बरगदवा स्थित श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के संस्थापक फिलिप जोसेफ की मौत हो गई।

स्कूल के उप प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने बताया कि फिलिप जोसेफ की उम्र लगभग 78 वर्ष थी। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी तबियत बिगड़ने पर पिछले कुछ दिनों से उन्हें श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार की भोर में उन्होनें अंतिम सांस ली। उनके शव को जिगिना स्थित विद्यालय में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। वहां से शिवा कालोनी में बने बेरियल ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार किया गया। फिलिप जोसेफ ने बस्ती मंडल में किडरगार्टन शिक्षा की नींव भी रखी थी।

परिजनों में पत्नी डेफिनि जोसेफ(स्त्रड्डद्घद्बठ्ठ4 द्भश्रह्यद्गश्चद्ध), इकलौता बेटा चा‌र्ल्स , बहु एंजेलिना (ड्डठ्ठद्दद्गद्यद्बठ्ठड्ड),प्रधानचार्य डायरा फर्नाडिस सहित अन्य लोगो ने शोक व्यक्त करते हुए अशुपूर्ण विदाई दी।

chat bot
आपका साथी