बिजली कनेक्शन के नाम पर धनउगाही का लगाया आरोप

-विद्युत उपकेंद्र कलवारी के अधीन बेलवाडाड़ गांव के ग्रामीणों ने खोली पोल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:20 PM (IST)
बिजली कनेक्शन के नाम पर धनउगाही का लगाया आरोप
बिजली कनेक्शन के नाम पर धनउगाही का लगाया आरोप

जागरण संवाददाता, बस्ती : कलवारी थाना क्षेत्र के बेलवाडाड़ के ग्रामीणों ने विद्युत कनेक्शन दिए जाने के नाम पर विद्युत उपकेंद्र कलवारी के कर्मचारियों व अवर अभियंता पर धनउगाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को इसकी शिकायत चीफ इंजीनियर से की है।

गांव के प्रभाकर ने पत्र देकर आरोप लगाया कि कलवारी उपकेंद्र के अवर अभियंता व कर्मचारी उपभोक्ताओं को गुमराह कर कनेक्शन के लिए धनउगाही कर रहे हैं। विभाग में कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे इनका मनोबल और बढ़ गया है। गांव की रूपा देवी ने कहा कि छह माह पहले बिजली कनेक्शन के लिए उपकेंद्र गए। कनेक्शन के लिए उससे 700 रुपये लिए गए। कर्मचारी घर आकर कनेक्शन जोड़ दिए, लेकिन अभी तक रसीद नहीं दी। रसीद मांगने पर आनाकानी की जा रही है। दीपक कुमार ने बताया कि घर पर विद्युत कनेक्शन है, लेकिन आज तक मीटर नहीं लगाया गया है। बार-बार कहने के बाद भी मीटर नहीं लगाया जा रहा है। गांव के वीरेंद्र कहते हैं कि वाणिज्यिक उद्देश्य से एक कनेक्शन लिए थे। लंबे समय तक बिजली बिल नहीं आया, अचानक एक सप्ताह पहले सरचार्ज सहित बिल जारी कर दिया गया है। कुछ दिन पहले उपकेंद्र से तीन लोग पहुंचे और बिजली कनेक्शन अवैध बताते हुए 15 हजार रुपये की मांग करने लगे। पैसा न देने पर अवैध तरीके से बिजली चोरी में फंसा देने की धमकी देकर चले गए। लोगों ने उपकेंद्र पर व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। चीफ इंजीनियर आलोक रंजन सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी