सड़क हादसे ने छीन ली दो परिवारों की खुशियां

सिद्धार्थनगर में ट्रैक्टर की एजेंसी चलाते थे सुधांशु नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर थे सौरभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:19 AM (IST)
सड़क हादसे ने छीन ली दो परिवारों की खुशियां
सड़क हादसे ने छीन ली दो परिवारों की खुशियां

जागरण संवाददाता, बस्ती : यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार की देररात हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां पल भर में छीन ली। हादसे में बस्ती के दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में एक बड़े व्यवसायी तो दूसरे कंप्यूटर इंजीनियर थे। दोनों रिश्तेदार के साथ ही पक्के दोस्त भी थे।

सोमवार को दिन में तीन बजे कोतवाली क्षेत्र के खीरीघाट निवासी 28 वर्षीय सुधांशु मिश्र पुत्र स्व. दिलीप मिश्र, हवेलिया खास निवासी 26 वर्षीय सौरभ त्रिपाठी पुत्र लालेंद्र कुमार त्रिपाठी और सुधांशु के चचेरे भाई प्रदुम्न मिश्र पुत्र संजय मिश्र कार से नोएडा जाने के लिए कार से निकले। नोएडा में सौरभ किसी कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर थे। तीनों देररात आगरा की ओर जा रहे थे। इसी बीच मथुरा जनपद के थाना महावन क्षेत्र में कार का टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सुधांशु मिश्र व सौरभ त्रिपाठी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रदुम्न मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले पिता और अब बेटे की सड़क हादसे में मौत

सिद्धार्थनगर में स्वराज ट्रैक्टर की एजेंसी चलाने वाले दिवंगत सुधांशु मिश्र के रिश्तेदार आकाश शुक्ल ने बताया कि पहले सुधांशु के पिता दिलीप मिश्र की एक दशक पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद मां बाप के इकलौते पुत्र सुधांशु की मौत ने परिवार को बेसहारा कर दिया। सुधांशु के एक सात वर्षीय बेटी वैष्णवी और पांच वर्षीय बेटा वैभव है। अविवाहित थे सौरभ

सौरभ के पिता अधिवक्ता लालेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सौरभ नोएडा में ड्यूटी पर जाने के लिए सुधांशु और प्रदुम्न के साथ कार से निकले थे। रात 11 बजे उसने मां से मोबाइल पर बात भी की। रात दो बजे हादसे में उनकी मौत की सूचना मिली। बताया कि सौरभ अविवाहित थे।

chat bot
आपका साथी