रैली निकाल महिला सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

सीडीपीओ ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत 25 अक्टूबर तक रैली के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उनके अधिकारों और सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:22 PM (IST)
रैली निकाल महिला सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
रैली निकाल महिला सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

बस्ती: महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग की ओर से मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को तहसील सभागार से नारी सुरक्षा रैली निकाली गई। सीडीपीओ रुधौली साधना की अध्यक्षता में निकली रैली को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीडीपीओ ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत 25 अक्टूबर तक रैली के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उनके अधिकारों और सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी। उन्हें महिला हेल्पलाइन,एंटी रोमियो टीम,डायल 112 आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल, तहसीलदार प्रमोद कुमार, निरंजना, कुसुम चौधरी,माया, आराधना, सरिता, सुमित्रा, विद्यावती, निरुपमा सिंह, कपूरा देवी, किरन वर्मा, कैसरजहां सहित अनेक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी