सहकारी गन्ना विकास समिति की बैठक में 83 लाख के प्रस्ताव पारित

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लेखा-जोखा को एजीएम द्वारा ध्वनिमत से पास कर दिया गया। सामान्य निकाय की बैठक का शुभारंभ गन्ना कृषक जनप्रतिनिधियों चीनी मिल के अधिकारियों का स्वागत कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:57 PM (IST)
सहकारी गन्ना विकास समिति की बैठक में 83 लाख के प्रस्ताव पारित
सहकारी गन्ना विकास समिति की बैठक में 83 लाख के प्रस्ताव पारित

बस्ती: सहकारी गन्ना विकास समिति विक्रमजोत की 17 वीं सामान्य निकाय की बैठक गुरुवार को समिति के सभागार में चेयरमैन मंजू सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें किसान हितों से जुड़े 83 लाख रुपये का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लेखा-जोखा को एजीएम द्वारा ध्वनिमत से पास कर दिया गया। सामान्य निकाय की बैठक का शुभारंभ गन्ना कृषक जनप्रतिनिधियों चीनी मिल के अधिकारियों का स्वागत कर किया। सामान्य निकाय बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन ने बताया कि विक्रमजोत सहकारी गन्ना विकास समिति पूर्वांचल की सबसे बड़ी लाभांश वाली समिति है। जिसने किसानों को विगत वर्ष में 97 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया है। बैठक में समिति के अन्तर्गत संचालित 21 पुराने गन्ना क्रय केंद्रों सहित दो नए क्रय केंद्र तालागांव और जटौलिया को खोलने ,बभनान चीनी मिल को आवंटित 24 पुराने क्रय केंद्रों सहित दो नए क्रय केंद्र उभाएं और बरगदवा माफी को संचालित करने, मसौधा चीनी मिल के पक्ष में दो क्रय केंद्र गोकुला अ और गोकुला ब को संचालित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उपस्थित 450 गन्ना किसान प्रतिनिधियों ने वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किए जाने की सरकार से मांग और लंबित गन्ना मूल्य का भुगतान 12 फीसद ब्याज के साथ किसानों को दिलाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक का संचालन संस्थापक अध्यक्ष डा. अरविद कुमार सिंह ने किया। समिति के सचिव देव स्वरूप शुक्ला, इंजीनियर सिद्धांत सिंह, रौजा गांव चीनी मिल के महाप्रबंधक इकबाल सिंह, बभनान चीनी मिल के महाप्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव, मसौधा चीनी मिल के महाप्रबंधक एके त्रिपाठी, बबलू पांडेय, बृजेश मिश्रा ,दुर्ग विजय सिंह, बाबूराम वर्मा ,निरंकार सिंह ,दिनेश पांडेय,गोपाल शरण सिंह ,राजेश्वर सिंह,डा. रामकृष्ण धर,कृपा सिंह सहित तमाम गन्ना किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी