58 संक्रमितों ने कोरोना को हराया, 18 मिले पॉजिटिव

बीआरडी मेडिकल कालेज से जारी हुई 987 रिपोर्ट में 969 निगेटिव थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:17 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:17 AM (IST)
58 संक्रमितों ने कोरोना को हराया, 18 मिले पॉजिटिव
58 संक्रमितों ने कोरोना को हराया, 18 मिले पॉजिटिव

जासं, बस्ती : जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। हालांकि, यहां स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को जहां 58 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे, वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज से जारी हुई 987 रिपोर्ट में 969 निगेटिव, जबकि 18 पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या जिले में बढ़कर 3403 हो गई है। 2972 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 69 है। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि जिला कारागार में दो बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सिसवारी, रस्तोगी नगर, सिरमा परसाई, गांधीनगर ओरीजोत, भरतपुर, वाल्टरगंज में तीन, धेलहूपुर में दो, मालवीय रोड स्थित एक मेडिकल सेंटर पर एक, कोइलपुरा में एक, सियरापार कनेट, पुरानी बस्ती, कप्तानगंज, रमदेइया में एक-एक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 362 है। 889 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। सीएमओ ने बताया कि एक लाख नौ हजार 195 सैंपल अब तक लिए जा चुके हैं। एक लाख चार हजार 903 निगेटिव आए हैं। जो संक्रमित मिले हैं, उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है। कुछ मरीजों की सहमति पर उन्हें होम आइसोलेट रखा गया है। वहीं नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा के नेतृत्व में टीम ने जिला अस्पताल, मालवीय रोड आदि जगहों पर एंटीजेन से जांच की।

chat bot
आपका साथी