कोरोना से 53 ने जीती जंग,उप निरीक्षक समेत 46 पॉजिटिव

जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3211 हो गई 2711 लोग स्वस्थ हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:51 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:51 AM (IST)
कोरोना से 53 ने जीती जंग,उप निरीक्षक समेत 46 पॉजिटिव
कोरोना से 53 ने जीती जंग,उप निरीक्षक समेत 46 पॉजिटिव

जासं. बस्ती : जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हालांकि संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। शनिवार को कोरोना से 53 लोग जहां जंग जीतकर अस्पताल से घर पहुंचे। वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से जारी की गई 1639 लोगों की रिपोर्ट में 1593 निगेटिव जबकि पुलिस चौकी अस्पताल चौराहा के एक उप निरीक्षक व सीएचसी मुंडेरवा में तैनात एक स्टाफ नर्स समेत 46 पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कुल बढ़कर 3211 हो गई है। अब तक 2711 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

सीएचसी मुंडेरवा में तैनात स्टाफ नर्स संदिग्ध दिखी। जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल वह ठीक है और होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा शहर के पिकौरा बक्स में दो, बड़ेवन ब्लाक रोड, दुबौलिया बाजार, जिला अस्पताल, रोडवेज, सेहुड़ा कला रुधौली, ककरहिया में दो, बरहुआ, खोरिया में दो, करजहना भानपुर, आमा बुजैनिया, तुर्कहिया में दो, आवास विकास कालोनी, रेलवे स्टेशन पर दो, महादेवा, मंझरिया कटया, इमिलडीहा, सीतारामपुर में तीन, फरेंदा में दो, छपिया पांडेय में चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सम्राट नगर हर्रैया में नौ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा भुवर निरंजनपुर, डडवा में तीन लोग संक्रमित मिले हैं।

जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 438 हो गई है। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि कोरोना से 62 लोगों की मौत हो चुकी है। 1339 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं, उन्हें कोविड-19 अस्पताल मेडिकल कालेज बस्ती, मुंडेरवा व परशुरामपुर में भेजा गया है। कुछ मरीजों को उनकी सहमति पर होम आइसोलेशन में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी