पूर्व बीडीओ समेत सात कर्मियों से होगी 5.05 लाख की वसूली

मनरेगा की तीन परियोजनाओं पर बिना काम कराए हो गया भुगतान 18 परियोजनाओं पर बिना सीआइबी बोर्ड लगाए निकाल ली रकम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 12:57 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 12:57 AM (IST)
पूर्व बीडीओ समेत सात कर्मियों से होगी 5.05 लाख की वसूली
पूर्व बीडीओ समेत सात कर्मियों से होगी 5.05 लाख की वसूली

जागरण संवाददाता, बस्ती: हर्रैया विकास खंड के तत्कालीन खंड विकास अधिकारी/ कार्यक्रम अधिकारी सहित सात लोगों से सरकारी धन की वसूली होगी। सातों से कुल 5.06 लाख रुपये की वसूली होगी।

उपायुक्त श्रम एवं रोजगार कमलेश कुमार सोनी ने बताया कि हर्रैया विकास खंड के बसदेवा कुंवर और हरिवंशपुर ग्राम पंचायत में वर्ष 2020-21 में मनरेगा की तीन परियोजनाओं पर बिना काम कराए 2.52 लाख रुपये का भुगतान कराने के मामले में संबंधित सचिव, प्रधान, तकनीकी सहायक से बराबर की वसूली की जाएगी। इसके अलावा हर्रैया ब्लाक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा से निर्मित 298 सीसी रोड, इंटरलाकिग कार्य की जांच हुई तो 18 परियोजनाओं पर सिटीजन इंफार्मेशन बोर्ड (सीआइबी) नहीं लगाया गया था, जबकि इसके लिए 2.53 लाख का भुगतान ले लिया गया। इसके लिए तत्कालीन खंड विकास अधिकारी/ कार्यक्रम अधिकारी के अलावा तकनीकी सहायक, जेई, लेखाकार और कार्यप्रभारी दोषी पाए गए हैं। इनके विरुद्ध एक समान रूप से वसूली की कार्रवाई की जाएगी। 28 जुलाई को ग्राम्य विकास व जिले के प्रभारी मंत्री ने हर्रैया विकास खंड का निरीक्षण किया था। इस दौरान 2020-21 में कराए गए 298 सीसी रोड, इंटरलाकिग कार्यो की जांच के आदेश दिए गए थे। जिला स्तरीय अधिकारियों व एई, जेई की जांच में अनियमितता उजागर हुई। जिलाधिकारी के निर्देश पर वसूली की कार्रवाई हो रही है।

इन कार्यो के नाम पर डकार ली रकम

बसदेवा कुंवर ग्राम पंचायत में शिव प्रसाद के चक पखेरवा सरहद तक मिट्टी कार्य के नाम पर 94500 रुपये, हरिवंशपुर में किशन कुमार के चक से महेश सिंह के चक तक मिट्टी कार्य के नाम पर 81,900 और इसी ग्राम पंचायत में भवानी के चक से शिवलाल के चक तक मिट्टी कार्य के नाम पर 76,200 रुपये की सरकारी धनराशि बिना काम कराए डकार ली गई।

chat bot
आपका साथी