वैदिक मंत्रोचार के बीच एक दूजे के हुए 44 जोड़े

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बहादुरपुर ब्लाक के 15 कुदरहा के 15 व बनकटी के 14 जोड़े के दूजे के हुए। वर वधू को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वधू के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:20 PM (IST)
वैदिक मंत्रोचार के बीच एक दूजे के हुए 44 जोड़े
वैदिक मंत्रोचार के बीच एक दूजे के हुए 44 जोड़े

बस्ती: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बहादुरपुर विकास क्षेत्र के अमिलहा स्थित एक मैरेज हाल में गुरुवार को बहादुरपुर, कुदरहा व बनकटी के कुल 44 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए। मुख्य अतिथि महादेवा विधायक रवि सोनकर, विशिष्ट अतिथि प्रमुख बहादुरपुर रामकुमार व कुदरहा के प्रमुख अनिल दूबे नें वर वधू को उपहार स्वरूप पायल, बिछुआ, अंगवस्त्र आदि भेंटकर सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बहादुरपुर ब्लाक के 15, कुदरहा के 15 व बनकटी के 14 जोड़े के दूजे के हुए। वर वधू को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वधू के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई। 10 हजार रुपये के बर्तन, सूटकेश, पायल, बिछिया, कूकर सहित 51 छोटे बड़े बर्तन दिए गए। विधायक रवि सोनकर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों को समर्पित है। सरकार की पारदर्शी नीतियों के चलते समाज के प्रत्येक वर्ग को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल रहा है। प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उन गरीबों के लिये वरदान है, जिन्हें अपने बच्चों के विवाह का खर्च वहन करने में ब्याज पर पैसे लेने पड़ते थे। अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर उमाशंकर सिंह व संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष परमानंद सिंह ने किया। एडीओ समाज कल्याण सुरेंद्र नाथ चौधरी के संयोजन में कार्यक्रम हुआ।

खंड विकास अधिकारी कुदरहा संजय कुमार नायक, जिला पंचायत सदस्य ब्रह्मदेव यादव देवा, सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल, केके दूबे, सोनू सिंह, अभिषेक दूबे, शनि, मोहंती दूबे, शैलेंद्र दूबे, प्रेम प्रकाश चौधरी, विनोद शुक्ल, दीपक दूबे, राम गोपाल, दिलीप शर्मा, अजय चौधरी, गोरखनाथ गोस्वामी, मनोज कुमार, रामभवन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी