109 लाभार्थियों को मिली मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली किश्त

कमलेश कुमार सोनी पीडी डीआरडीए ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 113 परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य मिला है। इसमें से 109 को प्रथम किस्त और 41 को द्वितीय किस्त की धनराशि दी जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 11:18 PM (IST)
109 लाभार्थियों को मिली मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली किश्त
109 लाभार्थियों को मिली मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली किश्त

बस्ती: जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 113 परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। इसके सापेक्ष अब तक 109 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। वहीं 41 को द्वितीय किस्त की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। अभी तक तृतीय किस्त की मांग किसी भी लाभार्थी की ओर से नहीं की गई है। दैवीय व प्राकृतिक आपदा, कुष्ठ रोग और जेई, एईएस से पीड़ित बेघरों को छत मुहैया कराने के लिए 2018 में चलाई गई मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 113 परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से इसमें प्राकृतिक व दैवीय आपदा से पीड़ित 87 परिवार शामिल हैं। इनमें 57 सामान्य जाति के हैं तो 33 अनुसूचित जाति के लाभार्थी शामिल हैं। वहीं लाभार्थियों में 17 कुष्ठ रोगियों को भी शामिल किया गया है। अन्य लाभार्थियों में जेई,एईएस प्रभावित बेघर परिवार शामिल हैं। अब तक 526 परिवारों को मिल चुका है लाभ

प्रदेश सरकार अब तक जिले के 526 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। 2018-19, 2019-20 में कुल 426 परिवारों को तो 2020-21 में 100 परिवारों को योजना का लाभ दिया गया है। हालांकि पिछले वित्तीय वर्ष के 100 आवासों में में 17 अभी तक पूर्ण नहीं हो पाएं हैं।

कमलेश कुमार सोनी, पीडी, डीआरडीए ने बताया कि

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 113 परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य मिला है। इसमें से 109 को प्रथम किस्त और 41 को द्वितीय किस्त की धनराशि दी जा चुकी है। दूसरी किस्त पाने वाले लाभार्थियों को आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी