3676 लोगों को लगाया गया कोरोना से बचाव का टीका

बस्ती जिले में टीका लगाए जाने का क्रम जारी है। गुरुवार को 39 बूथों पर 3676 लोगों को कोरो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:02 AM (IST)
3676 लोगों को लगाया गया कोरोना से बचाव का टीका
3676 लोगों को लगाया गया कोरोना से बचाव का टीका

बस्ती : जिले में टीका लगाए जाने का क्रम जारी है। गुरुवार को 39 बूथों पर 3676 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। बारिश के बाद भी बूथों पर भीड़ रही।

जिले स्तर पर जिला व महिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली के अलावा 14 सीएचसी-पीएचसी व एएनएम सेंटरों समेत कुछ प्राथमिक विद्यालयों पर भी टीकाकरण कार्य हुआ। चार मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) भी इस कार्य में लगे रहे। सुबह 10 बजे से शुरू टीकाकरण कार्य शाम पांच बजे तक चला।

महिला अस्पताल में 340 लोगों को कोविशील्ड व 50 लोगों को को-वैक्सीन लगाई गई। एएनएम ज्योति गुप्ता, पलक श्रीवास्तव, सुनीता त्रिपाठी, पूजा और शोभित श्रीवास्तव कोविशील्ड बूथ पर जबकि स्टाफ नर्स नीरज चौधरी, दीप्ति सिंह, अनुराधा सिंह को-वैक्सीन बूथ पर टीकाकरण में लगी रहीं। जिला अस्पताल में 356 लोगों को कोविशील्ड और 30 लोगों को को-वैक्सीन लगाई गई। यहां सुपरवाइजर अभिषेक चौधरी, अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह आदि ने टीकाकरण में सहयोग किया। कुल 4350 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया गया था।

नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति जांची। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि कुल हुए टीकाकरण में 1964 को प्रथम जबकि 1459 को द्वितीय डोज दी गई। अभी कोविशील्ड की 15 हजार और को-वैक्सीन की 3000 डोज उपलब्ध है। अब तक जिले में 11 लाख 73 हजार 752 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें 45 प्लस में पांच लाख 75 हजार 84 व 18 प्लस में पांच लाख 98 हजार 668 लोग शामिल हैं।

---

1509 लोगों की रिपोर्ट जारी, सभी मिले निगेटिव

बस्ती : जिले में गुरुवार को 1509 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट जारी की गई, इसमें सभी निगेटिव मिले हैं। लगातार 38वें दिन कोई संक्रमित नहीं पाया गया है।

सीएमओ डा. अनूप कुमार के अनुसार जिला पूरी तरह से कोविडमुक्त हो चुका है। वर्तमान में कोई सक्रिय मामला नहीं है। वहीं 11714 संक्रमितों में 11384 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना जांच के लिए अब तक आठ लाख 14 हजार 383 सैंपल लिए गए हैं। इसमें आठ लाख 11 हजार 569 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें सात लाख 99 हजार 855 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। 2814 की कोविड जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गुरुवार को शहर और गांवों से 1720 सैंपल लिए। इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच शामिल हैं। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा की देखरेख में कोविड जांच के लिए रेलवे स्टेशन, बड़ेवन ओवरब्रिज के पास और रोडवेज बस व स्टेशन परिसर से भी यात्रियों के सैंपल लिए गए। सीएमओ ने कहा कोविड से बचाव के लिए नियमित मास्क लगाएं, साथ ही दो गज की दूरी बनाएं रखें। भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी