महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स समेत 35 पॉजिटिव

कोरोना मृतकों की संख्या 36संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1750

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:07 AM (IST)
महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स समेत 35 पॉजिटिव
महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स समेत 35 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल के ट्रूनेट जांच मशीन व एंटीजन जांच किट से 975 की रिपोर्ट जारी की गई। 940 निगेटिव जबकि जिला महिला अस्पताल में तैनात एक स्टाफ नर्स समेत 35 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1750 पहुंच गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 36 है। अब तक 841 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 891 हो गई है।

सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। महिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स की तबीयत काफी दिन से खराब चल रही थी। बुखार होने पर एंटीजन किट से जांच हुई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। ग्राम व पोस्ट नगर में छह लोग संक्रमित मिले हैं। असनहरा में तीन,नगर पंचायत हर्रैया वार्ड नंबर सात में दो,खेसुआ छावनी व प्रतापगढ़ कल्पस छावनी में एक-एक, महिला अस्पताल के पीछे कालोनी में एक ही परिवार के नौ, साऊंघाट ओड़वारा में एक, बहेरिया वाल्टरगंज में एक, शांतिनगर कोतवाली, मालवीय रोड, प्रतापुर विक्रमजोत, अगया, छावनी में संक्रमित पाए गए हैं। दीवानी कचहरी में एक, कौड़ीकोल, कप्तानगंज में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एनसीसी आफिस में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं।

chat bot
आपका साथी