2910 स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ

योजना के तहत नगर पालिका परिषद बस्ती में 1949 नगर पंचायत बभनान में 214 बनकटी में 308 हर्रैया में 137 रुधौली में 302 वेंडरों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसे 31 मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है। समीक्षा में पाया कि वर्ष 2020-21 में 4723 लक्ष्य के सापेक्ष 4310 आवेदन पत्र बैंकों को भेजे गए जिसमें से 2639 स्वीकृत किए गये ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:01 PM (IST)
2910 स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ
2910 स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ

बस्ती: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कुल 2910 स्ट्रीट वेंडर को लाभान्वित करने के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है। वह कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर रही थी। निर्देश दिया कि जिन आवेदकों द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र भरे गए हैं और उन्हें ऋण वितरण नही किया गया है,उनको भी योजना से जोड़ा जाए। लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि समय से सौ फीसद लक्ष्यपूर्ति के लिए ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें।

योजना के तहत नगर पालिका परिषद बस्ती में 1949, नगर पंचायत बभनान में 214, बनकटी में 308, हर्रैया में 137, रुधौली में 302 वेंडरों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसे 31 मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है। समीक्षा में पाया कि वर्ष 2020-21 में 4723 लक्ष्य के सापेक्ष 4310 आवेदन पत्र बैंकों को भेजे गए, जिसमें से 2639 स्वीकृत किए गये । अब तक 2322 वेंडर को ही ऋण दिया जा चुका है।

डीएम ने कहा 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष गुरूवार तक कार्य योजना प्रस्तुत करें। इसके अन्तर्गत शुद्ध पेयजल, एटीएम वाटर कूलर, रेनहार्वेस्टिग सिस्टम, जल भराव की निकासी, फागिग, एन्टीलार्वा छिड़काव तथा नाला सफाई कार्य को शामिल करें। नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में सड़को के गड्ढे भरें। सीएचसी व पीएचसी को जाने वाले मार्ग का निरीक्षण कर लें। कमी पाई जाने पर उसकी मरम्मत कराए।

सीआरओ नीता यादव ने कहा कि अभी कोविड संक्रमण का खतरा टला नही है। इसलिए प्रोटोकाल का सौ फीसद पालन कराया जाए। सुनिश्चित करे कि प्रत्येक व्यक्ति नियमित रूप से मास्क लगाए। आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाएं।

नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो बरसात के दौरान वार्ड में जाकर निरीक्षण करें। आवश्यकता होने पर नाले की सफाई कराएं। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, मो. सईद खां, धीरसेन निषाद, वेदकला ने भी सुझाव दिए। लीड बैंक मैनेजर अविनाश चंद्रा, अरविद्र आनंद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी