एक साल की बच्ची समेत जिले में 25 नए पॉजिटिव मिले

कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही संख्या हुई 1055

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:08 PM (IST)
एक साल की बच्ची समेत जिले में 25 नए पॉजिटिव मिले
एक साल की बच्ची समेत जिले में 25 नए पॉजिटिव मिले

बस्ती : बुधवार को जिला अस्पताल के ट्रूनेट मशीन , एंटीजेन टेस्ट किट के साथ ही केजीएमयू व बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से 2411 की जांच रिपोर्ट जारी की गई। 2386 निगेटिव जबकि एक साल की बच्ची समेत 25 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1055 पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या 32 है।

संक्रमित मरीजों को लेवल-वन अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली व परशुरामपुर में शिफ्ट कराया गया है। अब तक 633 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 375 है। सोनहा के असनरा में एक साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आवास विकास में सगे भाई में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चैनपुरवा बनकटा में एक, भानपुर रोड रुधौली में एक, भूदौली ओड़वारा में एक, चितवर कोड़रा पांडेय में एक, बैदौला में एक, मड़वानगर में एक, कंजड़ टोला में एक, कंपनीबाग में एक लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा विकास नगर कालोनी बड़ेवन में एक, रसूलपुर में एक, स्टेट बैंक भानपुर में दो बैंक कर्मी पॉजिटिव मिले हैं। भानपुर में एक, सेंठा में एक, महरीखांवा में एक, छबिलहा बहादुरपुर में एक, कटरुआ दलथम्मन में एक, गुलौरी बुजुर्ग नचना में दो, रोडवेज में एक, बोदवल में एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। उनको होम या फिर क्वारंटाइन सेंटर भानपुर भेजा जा रहा है

chat bot
आपका साथी