चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, 24 नामजद

दोनों पक्षों ने तहरीर देकर एक दूसरे पर लगाए आरोप पैकोलिया थाना क्षेत्र के इमिलियाधीश गांव की घटना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:44 PM (IST)
चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, 24 नामजद
चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, 24 नामजद

जागरण संवाददाता, पैकोलिया, बस्ती : पैकोलिया थाना क्षेत्र के इमिलियाधीश गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 24 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक पक्ष के हरिराम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अनुसूचित जाति का है। उसके बेटे राहुल की बरात जा रही थी। घर की महिलाएं बरात विदा कराके लौट रहीं थी। इसी बीच रास्ते में घात लगाकर बैठे रामप्रसाद, चंदन, श्याम, राज, आशीष मिश्रा, मनोज मिश्रा, अतुल कुमार मिश्रा, रामजी मिश्रा, सुजीत, मदनलाल व अभिषेक ने जातिसूचक शब्द कहा। आरोप लगाया कि महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। महिलाओं ने जब शोरगुल मचाया तो वह मौके पर पहुंच गया। उसके पहुंचते ही आरोपित उस पर टूट पड़े। उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसी बीच उसकी पत्नी, भतीजा बृजेश, विदेशी, राजेश, भजोराम उसे बचाने पहुंचे तो उन्हें भी मारा पीटा गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध आइपीसी व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के राम प्रसाद यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार की रात करीब आठ बजे वह अपने घर पर मौजूद थे, इसी बीच प्रधान पद के लिए वोट न देने का आरोप लगाते हुए गांव के ही धर्मेंद्र उर्फ जिलेदार, कुलदीप, आकाश, अवनीश, अमरेश, श्याम, हरिराम, भजोराम, रामलाल संजय, भोला, प्रेम कुमार, ऋषि कुमार सहित दर्जनों व्यक्तियों ने उसके घर पर धावा बोल दिया। बेटी से अभद्रता की, विरोध करने पर पूरे परिवार को जमकर मारापीटा। आरोप लगाया कि आरोपितों ने उनकी पत्नी का सोने का चेन भी छीन ले गए। घटना में राम प्रसाद यादव, श्यामराज आशीष, आशा देवी घायल हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी