निरीक्षण में 21 स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक अनुपस्थित

डीएम ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:21 PM (IST)
निरीक्षण में 21 स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक अनुपस्थित
निरीक्षण में 21 स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, बस्ती : विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर कार्यरत 21 स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक गुरुवार को हुए निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए हैं। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इन सभी कर्मियों का नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।

स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी रुधौली में चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक कुमार, मरवटिया में मेडिकल अफसर डा. अंकित यादव, डा. विद्या भास्कर, शांति देवी, हर्रैया में एएनएम नीलम श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार मिश्रा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित मिले। संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी परसरामपुर में स्टाफ नर्स शशि रावत, बनकटी में स्टाफ नर्स रीना चैधरी, काउंसलर डा. पूजा सिंह, कुदरहा में स्टाफ नर्स दिनेश, हर्रैया में डा. विभा सिंह, एएनएम सीमा पांडेय, स्टाफ नर्स माया साहू, रागिनी राव, नसीमा अंसारी, महेश कुमार, विकास चंद्र, जन्मेजय उपाध्याय, गौर में अशरफ अली, साऊंघाट में डा. माधवी सिंह अनुपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी