21 ने कोरोना को हराया, 41 संक्रमित मिले

1921 लोगों की जारी हुई रिपोर्ट में 1880 निगेटिव मिले - संक्रमितों की संख्या जिले में हुई 4327 3924 स्वस्थ हुए जागरण संवाददाता बस्ती जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। गुरुवार को कोरोना संक्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:02 PM (IST)
21 ने कोरोना को हराया, 41 संक्रमित मिले
21 ने कोरोना को हराया, 41 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। गुरुवार को कोरोना संक्रमित 21 लोग ठीक हुए। वहीं 1921 लोगों की जारी हुई रिपोर्ट में 1880 निगेटिव जबकि जिला कारागार में निरुद्ध दो व अस्थाई जिला जेल कपिल गंगा में 15 बंदी समेत 41 पाजिटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4327 हो गई है। अब तक 3924 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

प्रभारी सीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि अस्थाई जेल कपिल गंगा में टीम ने कोविड जांच की जिसमें 15 बंदी संक्रमित मिले हैं। जिला जेल में दो बंदी, कैथोलिय कप्तानगंज, बरगदवा स्थित एक हास्पिटल में दो, गांधी आश्रम पिकौरा बक्स, कुसमा मुंडेरवा, वार्ड नंबर तीन रुधौली, बेहिल, कंपनी बाग स्थित एक टेस्ट हाउस में एक, जिवधरा में दो, कटरा, नागपुर में एक-एक लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हर्रैया के वार्ड नंबर आठ में तीन व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मड़वानगर में एक, पुरैना, खैर कालोनी, पांडेय बाजार, मरहा, सिकंदरपुर, पीएनबी बैंक कलवारी व शहर के एक मोहल्ले में एक-एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है उन्हें कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। कुछ मरीजों की सहमति पर उन्हें होम आइसोलेट में रखा गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 319 है। कोरोना जांच के लिए अब तक एक लाख 58 हजार 170 सैंपल लिए जा चुके हैं। एक लाख 57 हजार 434 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें एक लाख 53 हजार 107 निगेटिव मिले हैं। अभी भी 736 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जिले में कोरोना से अब तक 84 लोग दम तोड़ चुके हैं। गुरुवार को विभिन्न जगहों से 1607 सैंपल लिए गए। ये सभी रिपोर्ट बुधवार को रात 12 बजे तक पोर्टल पर अपलोड किए गए के अनुसार हैं।

chat bot
आपका साथी