ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम डेढ़ साल से खराब

नगर पालिका के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने इन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगवाने का निर्णय लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:19 PM (IST)
ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम डेढ़ साल से खराब
ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम डेढ़ साल से खराब

जागरण संवाददाता, बस्ती : शहर में जाम से मुक्ति पाने के लिए महानगरों की तर्ज पर साढ़े चार साल पहले 20 लाख रुपये खर्च कर तीन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाए गए थे। इनको संचालित करने के सोलर पैनल भी लगाए गए। शुरू में तो यह ठीक ढंग से संचालित हुए, मगर डेढ़ साल से खराब पड़े हैं।

बस्ती शहर के रोडवेज तिराहा, अस्पताल और कंपनीबाग चौराहे पर हमेशा जाम लगता है। इसे देखते हुए नगर पालिका के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने इन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगवाने का निर्णय लिया। सिस्टम लगने के बाद यातायात व्यवस्था में दिन-प्रतिदिन सुधार होता गया। दो साल तक तो सिस्टम ठीक ढंग से संचालित हुए मगर बाद में यह खराब होते गए। दो बार ठीक भी कराया गया, मगर डेढ़ साल पहले खराब हुए तो इसकी सुधि किसी ने नहीं ली। हर साल यातायात पुलिस और परिवहन विभाग यातायात माह का आयोजन कर सुरक्षित यातायात की बात करते हैं, मगर सिस्टम ठीक कराने के लिए किसी ने पहल नहीं की। ऐसे में एक बार फिर शहर की यातायात व्यवस्था पुराने ढर्रे पर आ गई। ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम अब रिपेयर होने लायक नहीं है। ऐसे में इनके स्थान पर नया सिस्टम लगाया जाएगा। जैसे ही धन की व्यवस्था होगी, पुराने सिस्टम को हटाकर नया स्थापित किया जाएगा।

अखिलेश त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका, बस्ती। मनमानी

अधिकारियों की लापरवाही से राहगीर हो रहे परेशान

साढ़े चार साल पहले 20 लाख रुपये खर्च कर की गई थी व्यवस्था

- सिस्टम को संचालित करने के लिए लगाए गए थे सोलर पैनल

chat bot
आपका साथी