17052 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

बस्ती जिले में कोरोना टीकाकरण का क्रम जारी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 12:05 AM (IST)
17052 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
17052 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

बस्ती : जिले में कोरोना टीकाकरण का क्रम जारी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में टीकाकरण के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया। कुल 186 टीकाकरण बूथों पर 17052 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगा। मेगा शिविर में 19250 लोगों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। लगातार बारिश होने के चलते टीकाकरण कम हुआ।

महिला अस्पताल में बारिश का पानी भरा होने के बाद भी कोविशील्ड व को-वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा रही थी। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व ओपेक चिकित्सालय कैली, इसके अलावा 14 सीएचसी-पीएचसी व एएनएम सेंटरों पर टीकाकरण कार्य हुआ। सुबह 10 बजे से टीकाकरण कार्य शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला। भीड़ कम होने के चलते बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। महिला अस्पताल में 221 लोगों को कोविशील्ड व 41 लोगों को को-वैक्सीन लगाई गई। एएनएम ज्योति गुप्ता, पलक श्रीवास्तव, सुनीता त्रिपाठी, शोभित श्रीवास्तव, पूजा प्रजापति कोविशील्ड बूथ पर जबकि स्टाफ नर्स नीरज चौधरी, प्रतिमा सिंह, दीप्ति सिंह को-वैक्सीन बूथ पर टीकाकरण में लगी रहीं। जिला अस्पताल में 178 कोविशील्ड व 71 लोगों को को-वैक्सीन की डोज लगाई गई। यहां सुपरवाइजर अभिषेक चौधरी, अपूर्वा श्रीवास्तव, सरिता सिंह आदि ने टीकाकरण में सहयोग किए।

नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति जांची। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि कुल हुए टीकाकरण में 11345 को प्रथम, जबकि 5528 को द्वितीय डोज दी गई। अभी 30 हजार से अधिक कोविशील्ड और 5000 को-वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। अब तक जिले में 11 लाख 90 हजार 804 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, इसमें 45 प्लस व 18 प्लस वाले लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी