जांच में 16 अधिकारी व 135 कर्मचारी मिले गैरहाजिर मिले

मंडलायुक्त गोविद राजू एनएस विभागों के कार्यालयों की कार्यप्रणाली व उपस्थिति का हाल जानने के लिए मंगलवार को औचक निरीक्षण पर निकले। साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी कार्यालयों की जांच कराई। जांच में 16 अधिकारी और 135 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। जांच सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 12:40 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 12:40 AM (IST)
जांच में 16 अधिकारी व 135 कर्मचारी मिले गैरहाजिर मिले
जांच में 16 अधिकारी व 135 कर्मचारी मिले गैरहाजिर मिले

बस्ती: मंडलायुक्त गोविद राजू एनएस विभागों के कार्यालयों की कार्यप्रणाली व उपस्थिति का हाल जानने के लिए मंगलवार को औचक निरीक्षण पर निकले। साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी कार्यालयों की जांच कराई। जांच में 16 अधिकारी और 135 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। जांच सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली। अनुपस्थित मिले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। साथ ही सभी से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मंडलायुक्त ने सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन व डा. सीएल कन्नौजिया के साथ ही उनका स्टाफ अनुपस्थित मिला। दूर दराज से मिलने आए लोग परेशान दिखे। सीएमओ कार्यालय के आशुलिपिक, वित्त एवं लेखाधिकारी का कार्यालय भी बंद मिला। परिसर में गंदगी और अव्यवस्था पाई गई। आयुक्त ने विकास भवन में भी कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। परियोजना अधिकारी नेडा और एडी रेशम गैरहाजिर मिले।

सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति के निरीक्षण में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, प्रथम, द्वितीय व तृतीय के साथ ही लघु सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड व निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता अनुपस्थित मिले। वाणिज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर हेमंत यादव, दयाशंकर, असिस्टेंट कमिश्नर विकास द्विवेदी, श्रवण कुमार निषाद, अनिल कुमार शर्मा अनुपस्थित मिले।

कर्मचारियों से खाली मिले बिजली विभाग के दफ्तर

सीडीओ के निरीक्षण में बिजली विभाग के दफ्तर कर्मचारियों से खाली मिले। विद्युत वितरण खंड प्रथम में कर्मचारी उत्कृष्ट सिंह, बीएन उपाध्याय, संजीव कुमार चौरसिया, विनीत कुमार सिंह, श्वेता तिवारी, राजेश कुमार, अजय कुमार, शोभा देवी, लालमन, निर्मला देवी अनुपस्थित मिलीं। विद्युत वितरण खंड द्वितीय में जुबेर अहमद सिद्दीकी, निर्मला देवी, शाहीन फातिमा, राजकपूर राव, रामसुभाष, अवधेश कुमार यादव, इमरान खान, मुन्नीलाल, शुभेंद्र प्रताप सिंह, गीता सिंह तो खंड तृतीय में राहुल सोनकर, विनय कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, मल्लू उर्फ रज्जब अली, विश्राम, विवेक कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, मो. अतीक, मनोज कुमार शाह अनुपस्थित मिले।

बस्ती सदर विकास खंड कार्यालय में शत्रुध्न सिंह, रीना चौधरी, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र पटवा, बाबूराम यादव, अवनीश कुमार चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, राजेश कुमार मिश्र, गिरजेश श्रीवास्तव तो अधिशासी अभियंता लघु सिचाई के कार्यालय में रवींद्र नाथ तिवारी, रामप्रकाश, अभिलाष, मेवालाल, अशोक कुमार, वाणिज्यकर कार्यालय में ममता वर्मा, अतुल कुमार पांडेय, अनुज कुमार, रामा सिंह, प्रीती खरे, विनीता कुमारी, मनमोहन, कपिलदेव, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के श्री निवास मिश्र, पीएन तिवारी, स्नेहलता श्रीवास्तव, जीशान अहमद अनुपस्थित मिले।

कलेक्ट्रेट में छह कर्मी अनुपस्थित मिले

एडीएम अभय कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति जांची। इस दौरान जितेंद्र श्रीवास्तव, राजेश मौर्य, उर्मिला तिवारी, सुमित श्रीवास्तव, रामसागर और शुभी सचदेवा अनुपस्थित पाए गए। वहीं जिला पंचायत कार्यालय में संतबहादुर सिंह, रामशंकर चौधरी, संतोष कुमार भारती अनुपस्थित पाए गए। मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में शशिकांत, श्याम किशोर, सौरभ केशरवानी, रवि गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, भूपेश कुमार, अंजू प्रसाद, सोनल श्रीवास्तव, सुशील कुमार व महादेई अनुपस्थित मिले।

सीआरओ ने कृषि व उद्यान विभाग का देखा हाल

सीआरओ नीता यादव ने उपनिदेशक कृषि के कार्यालय का निरीक्षण किया। इसमें शेख नूरुद्दीन, नीरज कुमार, रामबाबू, शची वर्मा, संकट हरण पांडेय, दुर्गेश प्रताप सिंह, जयप्रकाश गैर हाजिर मिले। भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में सुरेश प्रसाद, कौशल किशोर सिंह, वीरेंद्र कुमार शुक्ल, शकुंतला वर्मा, संभागीय कृषि कार्यालय में उप संभागीय कृषि अधिकारी हरेंद्र प्रसाद अनुपस्थित मिले। वहीं उद्यान विभाग के कार्यालय में अमित कुमार पांडेय व रीता अनुपस्थिति मिलीं।

डीडीओ ने किया आइटीआइ का निरीक्षण

डीडीओ अजीत श्रीवास्तव ने राजकीय आइटीआइ बस्ती में कर्मचारियों की उपस्थिति जांची। इस दौरान एजाज अहमद, कृष्णा देवी, अजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हरिकिशोर पांडेय, शिवनंदन मिश्र अनुपस्थित पाए गए।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मी रामसुरेश 18 अगस्त से लगातार अनुपस्थित मिले। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के विजय कुमार 24 अगस्त से अनुपस्थित मिले। अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम कार्यालय में मैनुद्दीन, डीपीआरओ कार्यालय की कुसुमलता, आशा देवी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सतेंद्र कुमार यादव, शिव कुमार पांडेय, पुजारी दूबे, दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, विवेक त्रिपाठी, शिवांग शुक्ल, श्रीकृष्ण मिश्र, अद्याराम पांडेय अनुपस्थित मिले।

.......

यहां यह कर्मचारी अनुपस्थित मिले

डीआइओएस डीएस यादव ने बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अजय कुमार शुक्ल, संतोष कुमार गुप्ता, रामवचन यादव, मो. यासीन, संजय श्रीवास्तव, विजय कुमार मद्धेशिया अनुपस्थित मिले। वहीं तहसीलदार सदर इंद्रभूषण तिवारी के निरीक्षण में नलकूप विभाग के राजेंद्र प्रसाद चौधरी, प्रमोद गुप्ता, रीना सिंह, दिलीप पाठक, मंजू, अरविद सिंह, आलोक श्रीवास्तव, इंद्रजीत चौधरी, प्रिया श्रीवास्तव, अशोक कुमार, राजदेव, देवमणि, अनारा देवी, यशोदा देवी, जल निगम कार्यालय में वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया, नजमा, मलिक शाहीन, संजय कुमार, लोकेश गौतम, अंबिका, श्यामलाल, नंदलाल, संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी महिमा शुक्ल व प्रतिभा पटेल, जिला खाद्य विपणन कार्याल में संतबहादुर सिंह, रामशंकर चौधरी, संतोष कुमार भारती अनुपस्थित मिले।

chat bot
आपका साथी