दो एडीओ पंचायत समेत 16 कर्मचारी अनुपस्थित मिले

जिले के एक और लाल ने बस्ती का नाम रोशन किया है। एयर फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात प्रभांशु शुक्ल को विग कमांडर के रूप में 21 जून को तैनाती मिली है। उनकी इस सफलता से स्वजन के साथ ही जनपद वासी भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:49 PM (IST)
दो एडीओ पंचायत समेत 16 कर्मचारी अनुपस्थित मिले
दो एडीओ पंचायत समेत 16 कर्मचारी अनुपस्थित मिले

बस्ती: मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने सोमवार को विकास भवन स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध दो एडीओ पंचायत सहित विभिन्न विभागों के 16 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इन सभी को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ कार्यालय से संबंद्ध एडीओ पंचायत बृजेंद्र त्रिपाठी व चंद्रभान अनुपस्थित पाए गए। कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था ठीक नहीं मिली, आलमारियों को बेतरतीब ढंग से रखा गया है। डीपीआरओ को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। सहकारिता कार्यालय में सह कृषि पर्यवेक्षक नीरज कन्नौजिया, सहकारी पर्यवेक्षक सुधांशु श्रीवास्तव, प्रकाश चंद्र, उषा देवी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में कनिष्ठ सहायक संतोष कुमार यादव, पुजारी दूबे, विवेक त्रिपाठी, शिवांग शुक्ल, अद्याराम पांडेय अनुपस्थित पाए गए। संतोष 18 जून से अनुपस्थित चल रहे हैं। उप श्रमायुक्त कार्यालय में सहायक लेखाकार मयंक कुमार शुक्ल, अनुसेवक भीमनाथ यादव, पशुपालन विभाग में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी बिदु पांडेय और गन्ना विभाग में कनिष्ठ लिपिक रामनवल,जितेंद्र बहादुर सिंह गैर हाजिर मिले। रामनवल 19 जून से अनुपस्थित चल रहे हैं। अन्य विभागों के कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का अनुपस्थित दिवस का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया है। कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उन्हें उपलब्ध कराएं।

बस्ती के लाल प्रभांशु बने विग कमांडर

जिले के एक और लाल ने बस्ती का नाम रोशन किया है। एयर फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात प्रभांशु शुक्ल को विग कमांडर के रूप में 21 जून को तैनाती मिली है। उनकी इस सफलता से स्वजन के साथ ही जनपद वासी भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

दुबौलिया थाना क्षेत्र के समौढा गांव के मूल निवासी प्रभांशु शुक्ल बचपन से ही होनहार हैं। गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने राजकीय इंटर कालेज बस्ती से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। इसके बाद कमला नेहरू विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान सुल्तानपुर से एमएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। 21 जून 2008 में एयरफोर्स में कमीशंड मिला। उन्हें फ्लाइंग आफीसर के पद पर तैनाती मिली। इसके बाद फ्लाइट लेफ्टीनेंट और स्क्वाड्रन लीडर के रूप में उन्हें प्रमोशन मिला। सोमवार को एक बार फिर बस्ती के लाल का प्रमोशन हुआ। अब वह विग कमांडर के रूप में जाने जाएंगे।। पिता गिरीश शुक्ल, माता प्रभा शुक्ल, छोटे भाई सुधांशु को जब प्रभांशु के प्रमोशन की खबर मिली तो वे फूले न समाए। सभी ने फोन पर बात कर शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी