अभियान 423 बूथों पर 15 हजार लोगों को लगा टीका

संविदाकर्मियों के हड़ताल के चलते कई जगहों पर प्रभावित हुआ टीकाकरण कार्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:17 PM (IST)
अभियान 423 बूथों पर 15 हजार लोगों को लगा टीका
अभियान 423 बूथों पर 15 हजार लोगों को लगा टीका

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना टीकाकरण का क्रम जारी है। गुरुवार को 423 बूथों पर अभियान चलाकर 15 हजार से ऊपर लोगों को कोविडरोधी वैक्सीन की डोज दी गई। कुल 33 हजार टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था। वहीं कई जगहों पर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल के चलते कई जगहों पर टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ।

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली समेत सभी 14 सीएचसी-पीएचसी व सब सेंटरों व गांवों में अभियान चलाया गया। महिला अस्पताल में 176 को कोविशील्ड व 50 लोगों को को-वैक्सीन लगाई गई। जिला अस्पताल में 75 कोविशील्ड व 40 को-वैक्सीन लगी। ओपेक चिकित्सालय कैली में 25 लोगों को टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि गंभीर रोगियों को प्राथमिकता पर टीका लगवाया जा रहा है। गांव में आशा व आंगनबाड़ी व प्रधानों से सहयोग के लिए अपील किया जा रहा है। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने बताया कि शहर में नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट (एनएमएमयू) के जरिये टीकाकरण किया गया। महिला अस्पताल में अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सचिन चौरसिया पहुंचे और टीकाकरण का जायजा लिए। उन्होंने कहा कि बिना किसी बाधा के टीकाकरण किया जाए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 19 लाख 58 हजार 702 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं साऊंघाट में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. विमल द्विवेदी के नेतृत्व में क्षेत्र में अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया। अधीक्षक ने बताया कि कुल 601 लोगों को टीका लगाया गया। कोविशील्ड 203 प्रथम डोज व 398 को द्वितीय डोज लगी।

chat bot
आपका साथी