निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 11 कर्मी व दो अधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण

सीडीओ सुबह 10.10 बजे निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारी अधिकारी सकते में आ गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 12:39 AM (IST)
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 11 कर्मी व दो अधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 11 कर्मी व दो अधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, बस्ती : मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति बुधवार को संयुक्त निदेशक कृषि, उप निदेशक कृषि व भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 11 कर्मचारी व दो अधिकारी मौके पर अनुपस्थित मिले। इन सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

सीडीओ सुबह 10.10 बजे निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारी, अधिकारी सकते में आ गए। संयुक्त निदेशक कृषि कार्यालय में शैलेंद्र कुमार वाहन चालक, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव चतुर्थ श्रेणी कर्मी, भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में अवर अभियंता सुरेश प्रसाद, वरिष्ठ सहायक राजेंद्र कुमार चौधरी, कौशल किशोर सिंह, विनय कुमार चौधरी, कनिष्ठ सहायक संत कुमार, विनय कुमार शुक्ल वाहन चालक अनुपस्थित मिले। इसके अलावा उप निदेशक कार्यालय कृषि डीपीडी सेख नुरूद्दीन, अवर अभियंता नीरज कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मी गजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी अनुपस्थित रहे। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान डीडी कृषि कार्यालय में साफ-सफाई ढंग से नहीं पाई। कमरों में जाला लगा देख काफी नाराजगी जताई। यही नहीं कर्मचारी कोविड से बचाव के लिए मास्क तक नहीं लगाए हुए थे। इस पर उन्होंने चेतावनी दी। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हरेंद्र कुमार व भूमि संरक्षण अधिकारी सुधाकर कुमार चक्रवर्ती भी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने कहा कि समय से कार्यालय में न बैठना अत्यंत गंभीर विषय है। स्पष्टीकरण तलब किए जाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया है। साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। कोविड से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किए जाने के लिए निर्देश दिए। सीडीओ ने डीडी कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया, मिली गंदगी

- कोविड से बचाव को कर्मचारी-अधिकारी नहीं लगाए हुए थे मास्क

chat bot
आपका साथी