बरेली में कोरोना टीकाकरण पर युवाओं का जोर, क्रैश हो गई कोविन एप वेबसाइट

युवा या कहें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले युवाओं को भी अब एक मई से कोरोना के वायरस से सुरक्षा मिलेगी। उनका एक मई से टीकाकरण शुरू होगा। 28 अप्रैल की शाम चार बजे से पंजीकरण भी शुरू कर दिया लेकिन बुधवार को संबंधित लाभार्थी केवल पंजीकरण ही कर सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 05:20 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 05:20 AM (IST)
बरेली में कोरोना टीकाकरण पर युवाओं का जोर, क्रैश हो गई कोविन एप वेबसाइट
बरेली में कोरोना टीकाकरण पर युवाओं का जोर, क्रैश हो गई कोविन एप वेबसाइट

बरेली, जेएनएन: युवा या कहें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले युवाओं को भी अब एक मई से कोरोना के वायरस से सुरक्षा मिलेगी। उनका एक मई से टीकाकरण शुरू होगा। 28 अप्रैल की शाम चार बजे से पंजीकरण भी शुरू कर दिया, लेकिन बुधवार को संबंधित लाभार्थी केवल पंजीकरण ही कर सके। इसका मैसेज भी लोगों के पास आया, लेकिन पोर्टल पर सेशन और तारीख चुनने का आप्शन नहीं था। जिससे एक मई या इसके बाद किस तारीख को वैक्सीनेशन कराना है, ये युवा नहीं चुन सके। सेशन या तारी चुनने का आप्शन न होने की समस्या केवल बरेली में नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी है। ओवरलोड की वजह से आधे घंटे तक ठप रहा पोर्टल

पोर्टल पर शाम चार बजे पंजीकरण शुरू होना था। ऐसे में देशभर से बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण के लिए कोविन एप वेबसाइट खोली। यह ओवरलोड होने की वजह से क्रैश हो गई। करीब आधे घंटे बाद कोविन एप की साइट खोली जा सकी। जिले में अभी तक नहीं पहुंची जानकारी

उम्र 18 से ज्यादा वाले युवाओं का वैक्सीनेशन कहां और कैसे होगा, इसकी स्वास्थ्य विभाग के पास प्रदेश मुख्यालय से कोई जानकारी नहीं पहुंची है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.एन. सिंह के मुताबिक गाइडलाइन आने पर ही 18 से ज्यादा वालों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।

ग्राफिक्स मैटर

ऐसे कराएं पंजीकरण

- ष्श्र2द्बठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ वेबसाइट या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से आनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है।

1.

- ष्श्र2द्बठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर जाकर साइट खोलें।

2.

- 18 प्लस के लिए पंजीकरण का आप्शन चुनें।

3.

- मोबाइल नंबर फीड करने पर ओटीपी की प्रक्रिया पूरी करें।

4.

- पांच फोटो आइडी से पंजीकरण करा सकते हैं। (आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट व पेंशन पासबुक।)

5.

- पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको पंजीकरण संख्या और टीकाकरण केंद्र के नाम के साथ तारीख और समय का संदेश मिलेगा। ये ध्यान रखें

- एक मोबाइल नंबर पर वेरिफेकेशन के बाद चार लोगों का पंजीकरण हो सकता है।

- पंजीकरण के दौरान टैब या वेबसाइट में सामान्य जानकारी अपलोड होंगी। इसमें वो मोबाइल नंबर दें, जो आपके पास हो, क्योंकि पंजीकरण के लिए ओटीपी दर्ज किए गए नंबर पर ही आएगा। जिले में अबतक हुए वैक्सीनेशन के आंकड़े

- कुल वैक्सीनेशन केंद्र : 165

- सरकारी टीकाकरण केंद्र : 142

- निजी वैक्सीनेशन केंद्र : 23

- कुल वैक्सीनेशन : 2,86,956 - अब तक पहली डोज : 2,33,139

- अब तक दूसरी डोज : 53,817 इसलिए जरूरी है टीकाकरण

कारण नंबर 1.

क्योंकि युवा ही सबसे ज्यादा संक्रमित

पिछले एक साल में सबसे ज्यादा युवा ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। सोमवार तक के आंकड़ों के मुताबिक करीब 27 हजार संक्रमितों में से 12 हजार से ज्यादा युवा संक्रमित हुए। यानी, 45 फीसद से ज्यादा। ऐसे में युवाओं में कोरोना संक्रमण के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करना ज्यादा जरूरी है। कारण नंबर 2

वैक्सीनेशन के बाद एक फीसद से भी कम लोग हुए संक्रमित

जिले में 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू हुआ था। तब से 2.87 लाख लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। इनमें से कुल 240 लोग ही संक्रमित हुए हैं। इनमें से दोनों डोज लगाने वाले 82 लोग और सिगल डोज वाले 158 लोग ही संक्रमण की चपेट में आए हैं। यह संख्या कुल संक्रमितों का एक फीसद भी नहीं है।

------------------------------------------------------------

एक मई से होने वाले टीकाकरण की उत्सुकता है। जल्द ही टीका लगवाकर अपनी सक्रियता दिखाने का स्वर्णिम अवसर है। विश्वास रखिए, हम यह लड़ाई भी जीतेंगे।

- विश्वास पाण्डेय, लेक्चरर एक मई से होने वाले टीकाकरण के लिए तैयार हूं। साथ ही टीम 12 से जुड़े करीब 1,200 लोगों को ई-मेल और मैसेज के माध्यम से टीककरण के लिए जागरूक भी कर रही हूं।

- आकांक्षा शुक्ला, फाउंडर - टीम 12 भारतीय वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम से बने टीके को लगवाने हेतु प्रति पल प्रतीक्षा में हूं। 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग टीका लगवाएं, जिससे देश को दोबारा पटरी पर लाया जा सके।

- सौरभ, सहायक अध्यापक, बेसिक शिक्षा पूरा एक साल (2020) खराब होने के बाद अब दूसरे साल की बारी आ गई है। ऐसे में टीके से बचाव की उम्मीद जगी है। जल्द से जल्द टीका लगवाने के प्रयास में हूं।

- अदिति, छात्रा बीटेक

chat bot
आपका साथी