सिंथेटिक ट्रैकबिछाने पर घिरा विश्वविद्यालय

ट्रैक बिछाने के मामले में कुलपति द्वारा 3.5 करोड़ के भुगतान के मामले को लेकर कर्मचारी विरोध में उतर आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 09:06 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 09:06 AM (IST)
सिंथेटिक ट्रैकबिछाने पर घिरा विश्वविद्यालय
सिंथेटिक ट्रैकबिछाने पर घिरा विश्वविद्यालय

जागरण संवाददाता, बरेली :रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने के मामले में कुलपति द्वारा 3.5 करोड़ के भुगतान के मामले को लेकर कर्मचारी विरोध में उतर आए हैं। मिनिस्ट्रयल स्टॉफ एसोसिएशन ने इसे फिजूलखर्ची बताते हुए सोमवार को वित्त अधिकारी व कुलपति से मामले पर हिसाब मांगने का निर्णय लिया था। घेराव करने की चेतावनी दी थी। लेकिन सोमवार को कोई प्रशासनिक अफसर विश्वविद्यालय नहीं पहुंचा। अब कर्मचारी मंगलवार को पांच बिंदुओं का मांग पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपेंगे, जिनका तीन दिन में जवाब नहीं मिलने पर काम बंद करने की उन्होंने चेतावनी दी है। यह था मामला

दरअसल स्थापना दिवस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास कराया गया। कार्यदायी संस्था समाज कल्याण निर्माण निगम को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी थी। बाद में कार्यदायी संस्था से हटाकर दिल्ली की कंपनी को टेंडर दे दिया। 3.5 करोड़ का भुगतान कर दिया। जिस पर कर्मचारी संगठन लामबंद हो गया। इसे फिजूलखर्ची बताकर धरना प्रदर्शन किया। जिस पर कुलपति प्रो. अनिल शुक्ल ने कर्मचारियों को अश्वासन दिया कि वह विश्वविद्यालय के खाते से कोई फिजूलखर्ची नही करेंगे। काम के लिए शासन से धनराशि मांगेंगे। घुंसा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया

जासं, बरेली : भोजीपुरा ब्लाक की न्याय पंचायत परधोली स्थित जूनियर हाईस्कूल कासमपुर में आयोजित मिनी खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल घुंसा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ यूटा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किया। इसमें दस स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जूनियर बालक वर्ग की 100, 200 मी दौड़ और लंबी कूद में घुंसा स्कूल के इमराज ने बाजी मारी। बालिका वर्ग की जूनियर कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में भी घुंसा की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं, बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जूनियर हाईस्कूल कासमपुर की सुहानी, 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद में इसी विद्यालय की दरख्शा ने प्रथम स्थान हासिल किया। इधर, बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में खतौला गनपतराय के अनस और 100 मीटर में नाजिम ने प्रथम स्थान पाया। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में खतौला के मिशवा विजेता रहे। इस दौरान सीमा खान, होतेलाल, नीरज वर्मा, कल्पना, नरेश, लोकेश, मंजू लता, रोहताश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, सीमा राठौर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी