सीवर लाइन की खोदाई में फटी वॉटर पाइप लाइन, सुधारने के लिए उतरा मजदूर मिट्टी में दबा

चौकी चौराहे के पास सोमवार दोपहर सीवर लाइन खोदाई के दौरान पाइप लाइन फट गई थी। पाइप लाइन को सही करते वक्त मजदूर समीउल्लाह उर्फ अब्दुल्ला मिट्टी के नीचे दब गया। जैसे ही उसके पास ही खड़े होमगार्ड ने उसको दबा देखा तो मिट्टी हटाकर मजदूर को बाहर निकाला।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 02:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 02:30 PM (IST)
सीवर लाइन की खोदाई में फटी वॉटर पाइप लाइन,  सुधारने के लिए उतरा मजदूर मिट्टी में दबा
चौकी चौराहे के पास सोमवार दोपहर सीवर लाइन खोदाई के दौरान पाइप लाइन फट गई थी।

बरेली, जेएनएन। चौकी चौराहे के पास सोमवार दोपहर सीवर लाइन खोदाई के दौरान पाइप लाइन फट गई थी। पाइप लाइन को सही करते वक्त मजदूर समीउल्लाह उर्फ अब्दुल्ला मिट्टी के नीचे दब गया। जैसे ही उसके पास ही खड़े होमगार्ड अनेक पाल सिंह और कमलेश ठाकुर ने उसका दबा देखा तो वह तुरंत गड्ढे में कूदे और मिट्टी हटाकर मजदूर को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेज दिया गया। खास बात यह है कि जलनिगम से मिला काम जो ठेकेदार करवा रहा है। उसने मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराए हैं। पिछले दिनों भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। जब बनाए गए सीवर चैंबर से मिट्टी निकालने के लिए दो मजदूरों को उसमें उतारा गया था। मजदूर चैंबर में बेहोश हो गए थे। खास बात यह थी कि जो मजदूर चैंबर में उतरे थे। उनके पास कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं थे। इतना ही नहीं यह भी नहीं देखा गया कि चैबर में कोई गैस तो नहीं है। हालांकि वहां पर खड़े लोगों में से एक युवक हिम्मत जुटाकर चैंबर में उतरा और बेहोश मजदूरों को बाहर निकाला। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो जाता। 

chat bot
आपका साथी