बरेली में बाइक सवार बना रहे युवतियों और वृद्ध महिलाओं को अपना शिकार, दे रहे इन वारदातों को अंजाम

बाइक सवार बदमाश पूरी तरह बेखौफ है। सरेराह मोबाइल व पर्स छीन रहे हैं। निशाना महिलाओं को ही बना रहे हैं। शनिवार को कैंट व कोतवाली में महिलाओं से लूट के बाद शनिवार को बारादरी व बिथरी में बदमाशों ने वृद्ध व युवती से लूटपाट की।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 03:30 PM (IST)
बरेली में बाइक सवार बना रहे युवतियों और वृद्ध महिलाओं को अपना शिकार, दे रहे इन वारदातों को अंजाम
बरेली में बाइक सवार बना रहे युवतियों और वृद्ध महिलाओं को अपना शिकार, दे रहे इन वारदातों को अंजाम

बरेली, जेएनएन। बाइक सवार बदमाश पूरी तरह बेखौफ है। सरेराह मोबाइल व पर्स छीन रहे हैं। निशाना महिलाओं को ही बना रहे हैं। शनिवार को कैंट व कोतवाली में महिलाओं से लूट के बाद शनिवार को बारादरी व बिथरी में बदमाशों ने वृद्ध व युवती से लूटपाट की।

बिथरी में शनिवार को नवदिया झादे चौराहे के पास स्कूटी सवार युवती माला से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छिन लिया। बहादुरी दिखाते हुए युवती ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा कर बाइक का नंबर नोट कर लिया। पीड़िता ने रविवार को थाने पहुंच आप बीती सुनाई।

इधर, बारादरी क्षेत्र में वृद्ध महिला का दिनदहाड़े पर्स लूट लिया गया। वारदात को अंजाम अर्बन हाट में लगे हैंडलूम एक्सपो मेला के गेट पर अंजाम दिया गया। पुराना शहर निवासी वृद्ध महिला अपनी दो पोतियों के साथ अर्बन हाट में लगे हैंडलूम एक्सपो में खरीदारी करने आई थी।

गेट पर वह पहुंची ही थीं कि पीछे से स्कूटी सवार दो युवक आए और वृद्धा का पर्स छीन लिया। छीना-झपटी में वृद्ध महिला गिर गई जिससे उनको पैर में चोट आ गईं। जिस स्कूटी से बदमाश थे उस पर नंबर नहीं पड़ा था।

शोर मचाने पर एक ई-रिक्शा चालक ने बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत दिखाई लेकिन, वह कामयाब नहीं हो सका। वृद्धा के पर्स में करीब दस हजार रुपये थे।

chat bot
आपका साथी