Bareilly Culture Festival : चार दिन मनाया जाएगा संस्कृति महाेत्सव, जिला कल्चरल एसोसिएशन ने तैयार की रूपरेखा

Bareilly Culture Festival जिला कल्चरल एसोसिएशन की ओर से रविवार को संस्था कार्यालय कमल टाकीज पर बैठक का आयोजन हुआ। अध्यक्ष जेसी पालीवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाला बरेली संस्कृति महोत्सव 24 25 26 और 27 जनवरी को किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:52 PM (IST)
Bareilly Culture Festival : चार दिन मनाया जाएगा संस्कृति महाेत्सव, जिला कल्चरल एसोसिएशन ने तैयार की रूपरेखा
Bareilly Culture Festival : चार दिन मनाया जाएगा संस्कृति महाेत्सव, जिला कल्चरल एसोसिएशन ने तैयार की रूपरेखा

बरेली, जेएनएन। Bareilly Culture Festival : जिला कल्चरल एसोसिएशन की ओर से रविवार को संस्था कार्यालय कमल टाकीज पर बैठक का आयोजन हुआ। अध्यक्ष जेसी पालीवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाला बरेली संस्कृति महोत्सव 24, 25, 26 और 27 जनवरी को किया जाएगा। 27 जनवरी को दिल्ली की संस्था द्वारा नाटक का मंचन किया जायेगा। देवेंंद्र रावत और पवन कालरा ने बताया कि 26 व 27 जनवरी को स्थानीय संजय गांधी कम्युनिटी हाल में देशभक्ति गीत, लोकगीत, शास्त्रीय-नृत्य, अर्धशास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, नाटक आदि का मंचन होगा। समाज सेवी मोहम्मद नवी का सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर वीएस. सक्सेना, सुनील धवन, देवेंद्र रावत, पवन कालरा, दिलशाद, रवि सक्सेना आदि मौजूद रहे।

कीर्तन कर मनाया प्रकाशाेत्सव 

श्री गुरु नानक सिक्ख सभा उदासी व सिख सेवा समाज सोसाइटी ने संयुक्त रूप से तक्षसिला कान्वेंट स्कूल में श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व मनाया। गुरु ग्रन्थ साहिब को प्रभात फेरी के रूप में कीर्तन करते हुए गुरुद्वारा से लाकर मुख्य आसन पर विराजमान किया गया। अरदास के बाद दीवान शुरू हुआ और अखंड कीर्तनी जत्थे ने शबद गुरु नानक सबके सिरताजा गायन किया।

सुभाषनगर से आए रागी रविंदर सिंघ ने शबद भइआ दीवाना शाह का नानक बउराना, जनकपुरी गुरुद्वारा के पदाधिकारी ग्रन्थी गुरमीत सिंघ ने श्री गुरु नानक देव के बताया कि गुरु नानक देव ने चार यात्राएं हजारों मील चल कर पूरी की। हिंदू एवं मुस्लिम तीर्थों पर जाकर लोगों को समझाया कि जीवन को कैसे जिया जाए। उन्होंने किरत करो, नाम जपो, वंड छको का उपदेश दिया। इस मौके पर महापौर डा. उमेश गौतम, एमपी सिंह, भाजपा के नगर अध्यक्ष केएम अरोरा, अतुल कपूर, डा. दीदार सिंह, पवन अरोरा, रवि छाबड़ा, मनोज अरोरा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी