इग्नू के स्नातक-परास्नातक पाठ्यक्रमों में 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे पंजीकरण, ले सकेंंगे प्रवेश

IGNOU Courses Admission इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) ने जुलाई 2021 सत्र में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। बरेली कालेज स्थित इग्नू अध्यन केंद्र के समन्वयक डा.कमल कुमार सक्सेना ने बताया

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:10 PM (IST)
इग्नू के स्नातक-परास्नातक पाठ्यक्रमों में 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे पंजीकरण, ले सकेंंगे प्रवेश
इग्नू के स्नातक-परास्नातक पाठ्यक्रमों में 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे पंजीकरण, ले सकेंंगे प्रवेश

बरेली, जेएनएन। IGNOU Courses Admission : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) ने जुलाई 2021 सत्र में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। बरेली कालेज स्थित इग्नू अध्यन केंद्र के समन्वयक डा.कमल कुमार सक्सेना ने बताया कि अब छात्र 25 अक्टूबर तक जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए नामांकन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पोर्टल के माध्यम से आनलाइन नामांकन फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाई गई है।

सार्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा को छोड़कर छात्र-छात्राएं इग्नू की वेबसाइट पर जाकर सभी कार्यक्रमों में विषयों का चयन कर आनलाइन नामांकन करवा सकते हैं। साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को बीएजी, बीकामजी में निश्शुल्क प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था की है।

26 अक्टूबर से मूट कोर्ट की प्रयोगात्मक परीक्षा  

बरेली कालेज के विधि विभाग के प्रभारी डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि विधि विभाग के छठे सेमेस्टर की मूट कोर्ट की प्रयोगात्मक परीक्षा 26 अक्टूबर को 11 बजे से विधि विभाग में होगी। रुविवि से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में किसी भी परीक्षार्थी को मूट कोर्ट डायरी के बिना परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। प्रभारी विधि विभाग ने ऐसे में सभी छात्रों से मूट कोर्ट डायरी साथ लाने को कहा है।

chat bot
आपका साथी