Wildlife : रबर फैक्ट्री में मिली बाघिन की लोकेशन, देहरादून से बरेली पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम

Rubber Factory Tigres News 15 माह से फतेहगंज पश्चिमी की बन्द रबर फैक्ट्री में घूम रही बाघिन को पकड़ने के लिए एक बार फिर से ऑपरेशन टाइगर शुरू हो गया है। इसके लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून व पीलीभीत टाइगर रिजर्व के विशेषज्ञ बरेली पहुंच गए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 11:38 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 11:38 AM (IST)
Wildlife : रबर फैक्ट्री में मिली बाघिन की लोकेशन, देहरादून से बरेली पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम
Wildlife : रबर फैक्ट्री में मिली बाघिन की लोकेशन, देहरादून से बरेली पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम

बरेली, जेएनएन। Rubber Factory Tigres News : 15 माह से फतेहगंज पश्चिमी की बन्द रबर फैक्ट्री में घूम रही बाघिन को पकड़ने के लिए एक बार फिर से ऑपरेशन टाइगर शुरू हो गया है। इसके लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून के दो विशेषज्ञ व पीलीभीत टाइगर रिजर्व के तीन वन्य जीव विशेषज्ञ बरेली शनिवार को पहुंच गए। बता दें कि 16 मई को बाघिन ने मीरगंज क्षेत्र के एक गांव में दो किसानों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। जिसके बाद बाघिन की लोकेशन रबर फैक्ट्री में ही मिल रही है।

शनिवार को मुख्यालय के निर्देश पर वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून से दो विशेषज्ञ व पीलीभीत टाइगर रिजर्व के तीन सदस्य शनिवार को रबर फैक्ट्री पहुंचे। विशेषज्ञों ने पहुंचते ही बाघिन को ट्रेंक्युलाइज करने की योजना तैयार की। बाघिन को खुले स्थान पर जहां-जहां बाघिन के अधिक मूवमेंट होने की तस्वीरें सेंसर कैमरों में मिली हैं। वहां पर खुले में शिकार बांध दिए गए हैं। यही नही पांच जगह मचान भी बनाई गई है। जिस पर बैठकर विशेषज्ञ बाघिन को ट्रेंक्युलाइज करेंगे। विशेषज्ञ बाघिन को ऐसी जगह ट्रेंक्युलाइज करना चाहते हैं जिससे बाघिन डॉट लगने के बाद कहीं किसी इधर उधर न छिप सकी।

chat bot
आपका साथी