Incident : पत्नी खडे़ देखती रह गई... और पति ने दम तोड़ दिया Shahjahanpur News

शंभूनाथ शाहजहांपुर के निगोही कस्बा में बीएसएनएल के उपकेंद्र पर टेलीफोन टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। मंगलवार को शंभूनाथ हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से पत्नी गीता सिंह के साथ सुल्तानपुर जाने के लिए शाहजहांपुर स्टेशन पहुंचे थे।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 05:43 PM (IST)
Incident : पत्नी खडे़ देखती रह गई... और पति ने दम तोड़ दिया Shahjahanpur News
Incident : पत्नी खडे़ देखती रह गई... और पति ने दम तोड़ दिया Shahjahanpur News

 जेएनएन, शाहजहांपुर : ट्रेन से कटकर बीएसएनएल विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई। जीअारपी ने शव को ट्रैक से निकालकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन करीब दस मिनट स्टेशन पर खड़ी रही।

पत्नी के साथ जा रहा था सुल्तानपुर 

जनपद सुल्तानपुर के जयसिंह थाना क्षेत्र के निदुरा बिरसिंगपुर गांव निवासी 58 वर्षीय शंभूनाथ शाहजहांपुर के निगोही कस्बा में बीएसएनएल के उपकेंद्र पर टेलीफोन टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। मंगलवार को शंभूनाथ हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से पत्नी गीता सिंह के साथ सुल्तानपुर जाने के लिए शाहजहांपुर स्टेशन पहुंचे थे।

चढ़ने का प्रयास किया तो ट्रेन चल दी 

प्लेटफार्म नंबर दो पहुंची ट्रेन में जैसे ही शंभूनाथ ने चढ़ने का प्रयास किया तो ट्रेन चल दी। जल्दबाजी में उनका पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गए। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर रोक दी। उनका एक हाथ कट गया।इसके साथ ही गंभीर रुप से घायल होकर तड़पने लगे।

जीआरपी ने निकालने का किया प्रयास 

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने यात्रियों की मदद से शंभूनाथ को निकालने का प्रयास किया। जब तक जीआरपी शंभूनाथ को ट्रैक से निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जीआरपी  ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पत्ती का विलाप देख यात्रियों नम हुई आखें 

पति की मौत हो जाने पर शव को देख गीता सिंह ने विलाप करना शुरु कर दिया। गीता सिंह को बार-बार बेहाेश होता देख यात्रियों की आंखे नम हो गई। घटना के करीब दस मिनट बाद ट्रेन सुल्तानपुर स्टेशन के लिए रवाना हो सकी।

ट्रेन पर चढ़ते समय बीएसएनएल कर्मी का पैर फिसल गया, जिससे उनकी मौत हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

-सैयद मोहम्मद असगर, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी 

chat bot
आपका साथी