Weather Update : बरेली में झमाझम बारिश से गिरा तापमान, अगले दो दिन बारिश होने का अनुमान

बरेली में गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। जहां सुबह नौ बजे तक झमाझम बारिश हुई। वहीं लोगों के लिए मौसम राहत भरा बना हुआ है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:12 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:12 AM (IST)
Weather Update : बरेली में झमाझम बारिश से गिरा तापमान, अगले दो दिन बारिश होने का अनुमान
Weather Update : बरेली में झमाझम बारिश से गिरा तापमान, अगले दो दिन बारिश होने का अनुमान

बरेली, जेएनएन। Weather Update of Bareilly : बरेली में  गुरुवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। जहां सुबह नौ बजे तक झमाझम बारिश हुई। वहीं लोगों के लिए मौसम राहत भरा बना हुआ है। बुधवार को सुबह और दोपहर में हुई बारिश ने गर्मी से काफी राहत दी है। वहीं, बादल धरती की प्यास भी बुझाते नजर आ रहे है । लगातार पिछले दो दिन से हो रही बारिश की वजह से 24 घंटे में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। हालांकि अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना हैं।

मूसलाधार बारिश के बाद उसम बढ़ गई थी। लेकिन देर रात मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया था। बुधवार सुबह से बारिश होने का सिलसिला अब तक जारी है। बुधवार को करीब 10 बजे कुछ जगहों पर और फिर दोपहर करीब डेढ़ बजे बारिश हुई। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस से घटकर 30.7 डिग्री सेल्सियस आ गया। न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानी प्रो. आरके सिंह का कहना है कि 15 अगस्त तक बारिश होगी। 13 अगस्त को 49 मिलीमीटर, 14 अगस्त को 30 मिलीमीटर और 15 अगस्त को 25 मिलीमीटर बारिश की संभावनाएं हैं। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी